कटोरिया-देवघर मार्ग पर हुआ हादसा
Advertisement
वाहन से कुचल कर व्यापारी की मौत
कटोरिया-देवघर मार्ग पर हुआ हादसा कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर कटोरिया व चांदन थाना के बॉर्डर पर स्थित हथगढ़ मोड़ पर बुधवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन से कुचल कर बकरी व्यापारी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान माघो मियां (45वर्ष) पिता स्व हनीफ मियां ग्राम सूईया बाजार के रूप में हुई है. […]
कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर कटोरिया व चांदन थाना के बॉर्डर पर स्थित हथगढ़ मोड़ पर बुधवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन से कुचल कर बकरी व्यापारी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान माघो मियां (45वर्ष) पिता स्व हनीफ मियां ग्राम सूईया बाजार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया व चांदन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. चूंकि घटनास्थल कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत है. इसलिए कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया.
इस संबंध में मृतक के चचेरा भाई मजीद मियां के फर्द बयान पर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार माघो मियां बुधवार की अहले सुबह ऑटो पर बकरी लाद कर देवघर के मोहनपुर हाट जा रहा था. आशंका जतायी जा रही है कि हथगढ़ मोड़ पर ऑटो से गिरने के बाद पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया.
जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक का मोबाइल भी घटनास्थल पर टूटा पड़ा हुआ था. दुर्घटना के बाद ऑटो चालक भी मौके से भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही सूईया बाजार निवासी सह पंचायत समिति सदस्य मो. सरताज अंसारी, घोरमारा के जमाल अंसारी सहित काफी संख्या में रिश्तेदार, पड़ोसी व ग्रामीण कटोरिया थाना पहुंचे.
परिजनों की चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल
सूईया बाजार निवासी सह बकरी व्यापारी माघो मियां का शव जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद मुस्लिम टोला पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी, पुत्र व पुत्रियों की दहाड़ व चित्कार से समूचा माहौल गमगीन हो गया. मौके पर सांत्वना देने पहुंचे पंसस मो सरताज अंसारी, सोहराब अंसारी, मो सुल्तान आदि की आंखें भी नम हो गयी. बुधवार की देर शाम अंतिम संस्कार की रस्म अदा की गयी. दुर्घटना की सूचना के बाद मृतक का एक पुत्र मो अख्तर कोलकाता से सूईया पहुंचा. अन्य दो पुत्र मुमताज व इरफान दिल्ली से घर के लिए निकल चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement