सभी प्रखंड के बीडीओ को आदेश किया जारी
Advertisement
फर्जी पेंशनधारियों के विरुद्ध प्राथमिकी करें दर्ज: डीएम
सभी प्रखंड के बीडीओ को आदेश किया जारी शंभुगंज : जिलाधिकारी डा. निलेश देवरे ने सभी प्रखंड के बीडीओ को आदेश जारी कर फर्जी तरीके से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभुकों की पहचान कर उसके उपर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया है. जानकारी के अनुसार प्रधान सचिव समाज कल्याण […]
शंभुगंज : जिलाधिकारी डा. निलेश देवरे ने सभी प्रखंड के बीडीओ को आदेश जारी कर फर्जी तरीके से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभुकों की पहचान कर उसके उपर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया है. जानकारी के अनुसार प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग बिहार के आकड़ों के अनुसार बांका जिले में 15 मार्च 2017 तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत कुल 102895 पेंशनधारी थे. जबकि पीएफएमएस के सत्यापन के पश्चात पाया गया है
कि 17 हजार 662 पेंशनधारी द्वारा फर्जी तरीके से बैंक खाता के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने का प्रयास किया गया है. इधर बीडीओ दीना मुर्मू ने बताया कि शंभुगंज प्रखंड के उन्नीसों पंचायत के पेंशनधारी की सूची कंप्यूटर से प्राप्त कर इसकी सघन जांच करायी जायेगी. फर्जी तरीके से पेंशन योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों पर प्राथमिकी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement