शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के मालडीह पंचायत के ग्राम कचहरी में न्याय मित्र के पद पर दावा करने वाले एक अभ्यर्थी का फर्जीवाड़ा सामने आया है. इसको लेकर प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी अंजु कुमारी ने इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को प्रेषित कर दोषी पर कार्रवाई करने की बात कही है. जानकारी के अनुसार शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के मालडीह पंचायत के करंजा गांव के सुभ्रा सिंह पति निवास सिंह ने खुद को मालडीह पंचायत के ग्राम कचहरी में न्याय मित्र के पद पर बने रहने का दावा किया था.
जबकि सरपंच सुलेखा देवी ने यहां न्याय मित्र के पद रिक्त रहने को लेकर कई बार प्रखंड के बीडीओ को पत्र लिखकर न्याय मित्र की नियुक्ति करने की मांग की गयी है. जब सुभ्रा सिंह के दावा के बाद पंचायत से लेकर प्रखंड तक में अभिलेख की जांच बीपीआरओ के द्वारा किया गया तो जांच में सुभ्रा सिंह पति निवास सिंह का दावा फर्जीवाड़ा निकला. बीपीआरओ ने बताया कि इसकी रिर्पोट जिला मुख्यालय को प्रेषित किया जा रहा है. साथ ही अवैध ढंग से न्याय मित्र के पद पर दावा करने वाला सुभ्रा सिंह पति निवास सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.