35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी व ओलावृष्टि से क्षति पर मुआवजे की मांग

कटोरिया : कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर आयी प्राकृतिक आपदा से व्यापक पैमाने पर क्षति हुई है. सैकड़ों लोगों के आशियाने उजड़ गये, तो किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा. जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर सुरेश प्रसाद यादव ने जिलाधिकारी से शीघ्र पीडि़त लोगों व किसानों को उचित […]

कटोरिया : कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर आयी प्राकृतिक आपदा से व्यापक पैमाने पर क्षति हुई है. सैकड़ों लोगों के आशियाने उजड़ गये, तो किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा. जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर सुरेश प्रसाद यादव ने जिलाधिकारी से शीघ्र पीडि़त लोगों व किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि कटोरिया के विभिन्न गांवों के अलाव चांदन प्रखंड के चंदुआरी, दक्षिणी बारणे, उत्तरी बारणे, चांदन, कुसुमजोरी आदि पंचायतों में आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से भारी क्षति पहुंची है. कई गरीब लोग बेघर हो गये हैं. मवेशियों की भी मौत हुई है. आंधी में पेड़ व दिवाल गिरने से कई लोग जख्मी भी हुए हैं. उन्होंने आंधी व ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जांच करा कर शीघ्र मुआवजा व सहायता दिलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें