35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलावृष्टि से एक दर्जन बच्चे जख्मी

हेडमास्टर की लापरवाही . मौसम खराब था फिर भी एक बजे ही दे दी छुट्टी प्रोन्नत मध्य विद्यालय जोगमारण के एचएम की लापरवाही के कारण करीब एक दर्जन स्कूली बच्चे जख्मी हो गये. इस बाबत ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. कटोरिया : आनंदपुर […]

हेडमास्टर की लापरवाही . मौसम खराब था फिर भी एक बजे ही दे दी छुट्टी

प्रोन्नत मध्य विद्यालय जोगमारण के एचएम की लापरवाही के कारण करीब एक दर्जन स्कूली बच्चे जख्मी हो गये. इस बाबत ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के उत्तरी बारणे पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय जोगमारण के करीब एक दर्जन बच्चे शुक्रवार को ओलावृष्टि से जख्मी हो गये. जख्मी बच्चों का प्राथमिक उपचार ग्रामीण चिकित्सकों से कराया गया. जख्मी छात्र-छात्राओं में कुम्हरातरी गांव के आशीष कुमार (10वर्ष), बबीता कुमारी (9वर्ष), प्रियांशु कुमार (6वर्ष), अनिता कुमारी (13वर्ष), अर्जुन कुमार (13वर्ष), भवेश कुमार (9वर्ष), फूलकुमारी (6वर्ष), अंकित कुमार (8वर्ष), सुनिता कुमारी (9वर्ष), आशा कुमारी (6वर्ष) आदि शामिल हैं. इस घटना के संबंध में कुम्हरातरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को प्रोन्नत मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र ठाकुर ने दिन के एक बजे ही सभी बच्चों को छुट्टी दे दी. जबकि उस समय आकाश में काले बादल छाये हुए थे. जोर-जोर से बिजली कड़क रही थी,
आंधी-तूफान भी शुरू हो गये थे. जोगमारण गांव से दो किलोमीटर दूर कुम्हरातरी गांव आने के दौरान सभी बच्चे बारिश व ओलावृष्टि से घिर गये. सभी गिरते-पड़ते व ओला का चोट खाते बड़ी मुश्किल से घर पहुंच पाये. विद्यालय के प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी है. ग्रामीण सुरेंद्र यादव, कामदेव यादव, दिनेश यादव, राधे यादव, नागेश्वर यादव, प्रमोद यादव, भोला यादव आदि ने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से दोषी प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है. चूंकि प्रधानाध्यापक की इस लापरवाही के कारण बच्चों की जान भी जा सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें