कटोरिया : पिछले तीन दिनों से मौसम में हो रहे फेरबदल के बीच शुक्रवार की दोपहर अचानक आयी आंधी-तूफान, बारिश व ओलावृष्टि से भारी क्षति पहुंची है. तेज आंधी से कई घरों व दुकानों के छप्पर उड़ गये, साथ ही खेतों व खलिहानों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ. ओलावृष्टि से आम की फसल को काफी क्षति हुई है.
कटोरिया के मालबथान चौक एवं गांव में लगभग एक दर्जन लोगों के घरों व दुकानों के छप्पर उड़ गये. कई पेड़ भी धराशायी हुए. मालबथान चौक स्थित चंदन कुमार की दुकान के आगे का चदरा का छप्पर उड़ कर करीब दो सौ मीटर दूर जा कर फेंका गया. ईंट गिरने से दुकान के अंदर रखी बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई. यहां मुकेश ठाकुर के नास्ता दुकान का भी चदरा उड़ गया. पंकज कुमार के घर पर बबूल का पेड़ गिर गया. भोला यादव के घर पर खजूर की पेड़ गिरा. तगधू यादव, मंटु यादव, शालीग्राम यादव आदि के घरों का पुआल, प्लास्टिक व चदरा का छप्पर आंधी ने उजाड़ दिये.