Advertisement
कुसुमजोरी में दो सप्ताह से चेचक का प्रकोप जारी
पीड़ितों का पारंपरिक तरीके से परिजन कर रहे उपचार कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुमजोरी पंचायत अंतर्गत सौंतारी गांव में पिछले दो सप्ताह से चेचक का प्रकोप जारी है. प्रभावित गांव में अभी भी एक दर्जन से भी अधिक लोग चेचक से आक्रांत हैं. परिजनों द्वारा पीड़ित मरीजों का उपचार पारंपरिक व धार्मित तरीके […]
पीड़ितों का पारंपरिक तरीके से परिजन कर रहे उपचार
कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुमजोरी पंचायत अंतर्गत सौंतारी गांव में पिछले दो सप्ताह से चेचक का प्रकोप जारी है. प्रभावित गांव में अभी भी एक दर्जन से भी अधिक लोग चेचक से आक्रांत हैं. परिजनों द्वारा पीड़ित मरीजों का उपचार पारंपरिक व धार्मित तरीके से किया जा रहा है. सौंतारी गांव के चेचक पीड़ितों में रामचरण यादव की पत्नी पार्वती देवी (60वर्ष), पुत्र पिंकु यादव (28वर्ष), पतोहू लाली देवी (22वर्ष), पोती लक्ष्मी कुमारी (एक वर्ष), राजेंद्र यादव की पुत्री कविता कुमारी (6वर्ष), पुत्र सिकंदर कुमार (3वर्ष) व सुचिन कुमार (छह माह), नारायण यादव की पत्नी कमली देवी (35वर्ष), गुरुचरण दास का पुत्र राजेश दास (25वर्ष),
अनिल दास (30वर्ष) व पोता अनूप कुमार (5वर्ष) व टेकनारायण दास का पुत्र रौशन कुमार (6वर्ष) शामिल हैं. इसमें पिंकु यादव व कमली देवी पिछले 15 दिनों से चेचक से पीड़ित हैं. गुरुवार को एएनएम गीता कुमारी व आशा कार्यकर्ता रेखा कुमारी जब सौंतारी गांव टीकाकरण के लिए पहुंची, तब ग्रामीणों ने उन्हें चेचक के प्रकोप के बारे में बताया. एएनएम व आशा कार्यकर्ता ने इस संबंध में चांदन के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक को इस संबंध में जानकारी दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement