कटोरिया : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को बैंकर्स कमिटी की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता यूको बैंक के एलडीएम विद्याभूषण सिंह ने की. बैठक में उपप्रमुख बालेश्वर दास, बीडीओ प्रेमप्रकाश व प्रखंड के सभी अधिकारियों, मुखिया व विकास मित्र के समक्ष कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. इस क्रम में गव्य विकास, वृद्धा पेंशन, केसीसी, ग्राहक सेवा केंद्र के कार्यकलाप आदि के बारे में भी सवाल-जवाब हुए. सभी मुखिया ने वृद्धा पेंशन राशि का भुगतान पंचायत भवन में शिविर
लगा कर ग्राहक सेवा केंद्र के प्रतिनिधि के माध्यम से कराने का सुझाव दिया. विकास मित्र सुनिता कुमारी ने बताया कि कटोरिया पंचायत से लगभग छह सौ पेंशनधारियों के सभी कागजात जमा कराये गये हैं. लेकिन अब तक सिर्फ दो सौ लाभुकों के एकाउंट में ही पेंशन की राशि आयी है. इस मौके पर यूको आरसेटी के निदेशक निर्मल कुमार दीपक, बीसीओ प्रमोद कुमार, बीएओ प्रहलाद मिश्र, जीपीएस नवीन कुमार जमुआर, बैंक ऑफ इंडिया शाखा के ब्रांच मैनेजर चंदन सिंह, एसबीआई कटोरिया के ब्रांच मैनेजर ऋषिकेश नंदन, यूबीआइ राधानगर की ब्रांच मैनेजर नीतू कुमारी, यूको बैंक कटोरिया के ब्रांच मैनेजर आमर्श कुमार,
यूको बैंक जयपुर के ब्रांच मैनेजर अनुपम कुमार, बिहार ग्रामीण बैंक कटोरिया के ब्रांच मैनेजर प्रवीण कुमार सिंह, जीविका के ब्रजेश पाठक, मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, फूलो देवी, नीरज कुमार, रानी कुमारी, शारदा देवी, विकास मित्र सुनील कुमार दास, अजय दास, सुनिता कुमारी, गीता देवी, बिंदु देवी, लीलावती देवी, रामदेव दास, अनिरूद्ध दास आदि मौजूद थे.