कटोरिया : मद्य निषेध जागरूकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को कटोरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में जीविका दीदीयों ने जागरूकता रैली निकाली. साथ ही आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर भी गांवों में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया. कटोरिया सहित कठौन, हड़हार, बीचकौड़ी, नकटी व जमदाहा में जीविका दीदी ने रैली निकाल कर जागरूकता कार्यक्रम चलायी. जीविका द्वारा गठित जागरण जीविका महिला ग्राम संगठन कठौन,
अन्नपूर्णा जीविका महिला ग्राम संगठन भेमिया, ज्योति जीविका महिला ग्राम संगठन कटोरिया व एकता जीविका महिला ग्राम संगठन बीचकौड़ी द्वारा मद्य निषेध रैली निकाल कर गांवों का भ्रमण किया गया. इस क्रम में सभी दीदी ने ‘नशे से रहो दूर, सुख पाओ भरपूर’, ‘शराब पीकर जाओगे, घर नहीं पहुंच पाओगे’, ‘जो शराब पीते हैं, अपना खुशहाल घर खोते हैं’ आदि जागरूकता नारे भी लगाये. इस मौके पर जीविका के बीपीएम तनवीर आलम, एलएचएस शंभु कुमार गुप्ता, सीसी प्रियंका कुमारी, ममता कुमारी, रानी कुमारी, ग्राम संगठन लेखापाल सीताराम यादव, कमल यादव, जयंतलाल यादव, जीविका मित्र सुनिता देवी, सुनिता कुमारी, ममता कुमारी, दीदी प्रमिला देवी, गीता देवी, सोनिया देवी, माधो देवी, रेखा देवी, गीता देवी, चांदनी देवी, संजू देवी, शांति देवी, पप्पू यादव, संजय यादव आदि मौजूद थे. जीविका के बीपीएम तनवीर आलम ने बताया कि आगामी सात मार्च मंगलवार को जीविका दीदी द्वारा स्वच्छता जागरूकता के लिए रैली निकाली जायेगी. जबकि आठ मार्च बुधवार को पंचायत भवन कटोरिया परिसर में अंतररष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होंगे.