22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालगढ़ में कार्यक्रम कर नक्सलियों से सरेंडर की अपील

भटके लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की पहल कटोरिया : नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज हाईस्कूल परिसर में रविवार को इंद्रधनुष नाट्य संस्था (चाईबासा, झारखंड) द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी. निर्देशक संतोष कुमार पोद्यार के नेतृत्व में नाटक ‘उजाले की ओर’ का सफल मंचन कलाकारों की टीम ने सैकड़ों […]

भटके लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की पहल

कटोरिया : नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज हाईस्कूल परिसर में रविवार को इंद्रधनुष नाट्य संस्था (चाईबासा, झारखंड) द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी. निर्देशक संतोष कुमार पोद्यार के नेतृत्व में नाटक ‘उजाले की ओर’ का सफल मंचन कलाकारों की टीम ने सैकड़ों लोगों के बीच किया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष आशीष रॉबीन उड एवं ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. नाटक के माध्यम से भटके युवाओं व लोगों से समाज की मुख्यधारा में जुड़ कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने की अपील की गयी. साथ ही उन्हें बताया गया कि हथियार समेत सरेंडर करने पर राज्य सरकार द्वारा पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ कई अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है.
समाज के बेरोजगार, गरीब व शराब का नशा करने वाले युवाओं को गुमराह कर नक्सली अपने संगठन से जोड़ते हैं.
उन्हें शराब व पैसों का झूठा लालच दिया जाता है. लेकिन नक्सली संगठन में पहुंचने पर युवाओं को पता चलता है कि यहां सिर्फ उनका शोषण होता है. जबरन उनसे लेवी वसूली हेतु आगजनी, हत्या, बम विस्फोट आदि जैसी जघन्य अपराध करवाये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें