17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू माफिया से जुड़े नौकाडीह में हुए बम विस्फोट के तार

क्षेत्र में नक्सली-अपराधी गंठजोड़ की भी चर्चा बालू माफिया व नक्सली संगठन चाहते हैं क्षेत्र में दहशत फैलाना बांका : बांका सदर स्थित विभिन्न बालू घाटों पर बालू माफियाओं द्वारा वर्चस्व की लड़ाई लगातार लड़ी जाती है़ अधिकतर बालू माफिया कानून की धज्जी उड़ाते हुए बेखौफ होकर विभिन्न बालू घाटों पर अक्सर गोलीबारी व बमबारी […]

क्षेत्र में नक्सली-अपराधी गंठजोड़ की भी चर्चा
बालू माफिया व नक्सली संगठन चाहते हैं क्षेत्र में दहशत फैलाना
बांका : बांका सदर स्थित विभिन्न बालू घाटों पर बालू माफियाओं द्वारा वर्चस्व की लड़ाई लगातार लड़ी जाती है़ अधिकतर बालू माफिया कानून की धज्जी उड़ाते हुए बेखौफ होकर विभिन्न बालू घाटों पर अक्सर गोलीबारी व बमबारी की घटना को अंजाम देते हैं. गुरुवार को बलारपुर गांव के लोहा पुल कि सड़क पर अचानक भैंस के पैर जाने से एक बम फट गया और इस घटना में मवेशी की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में मवेशी व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गये़
चर्चा है कि बालू माफिया व अपराधी अपने वर्चस्व को लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं, ताकि अवैध कारोबार को आगे भी जारी रख सके़ं मालूम हो कि दोमुहान बालू घाट को गत 19 फरवरी को भी इसी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अपराधियों ने आधा दर्जन राउड फायरिंग की थी जिसमें गांव के धीरेन्द्र यादव व विरेन्द्र यादव दोनों भाई को जान से मारने की कोशिश की गयी थी़ दोनों भाई अपराधियों की गोली से जख्मी होने से नहीं बच पाये़ अक्तूबर 2016 को भी अपराधियों ने गोलीबारी व बमबारी की घटना को अंजाम देकर एक ट्रक चालक से करीब 50 हजार रूपये लूट लिये थे और चालक के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया था़ विगत 21 नवम्बर 2016 को भी देशरीया गांव में बम बनाने के दौरान हुए बम विस्फोट में गांव के ही संतोष यादव व उपेन्द्र ठाकुर जख्मी हो गया था़ जिसमें दोनों जख्मी को हाथ उड़ गया था़ यह घटना भी बालू से संबंधित था़ बालू माफियाओं का यह खेल जिले के जेष्टगौरनाथ, ककना, पथरा, दोमुहान, डोमाखंड, वैसा, करमा सहित कई बालू घाटों पर रूक-रूक कर जारी है़ इस संबंध में बांका थानाध्यक्ष सौम्य प्रियदर्शी ने बताया है कि बालू घाट पर हुए नामजद प्राथमिकी के अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस की कारवाई जारी है़ साथ ही कथित बालू माफिया पर पुलिस की कड़ी नजर है़ उधर थानाध्यक्ष ने आज के बम फटने की घटना पर बताया है कि अबतक थाने को कोई भी लिखित सूचना अप्राप्त है.
दूसरी ओर क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि दो दिन पहले नक्सली कमांडर मंटू खैरा की मुठभेड़ में मौत के बाद नक्सली संगठन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की िफराक में है. लोग इस बम कांड को इस नजरिये से भी देख रहे हैं. हालांकि पुलिस इस बम कांड में नक्सली हाथ होने से इनकार कर रही है, लेकिन बम इतना शक्तिशाली था कि पांच आदमियों के बल के बराबर वाली भैंस भी इसकी चपेट में आकर मर गयी. यह बम पुलिस को ट्रैप करने के लिए भी रखा गया होगा. वैसे पुलिस की जांच के बाद ही मामले से परदा हटेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें