चांदन/कटोरिया : चांदन बाजार स्थित एसबीआइ ब्रांच में हुई लूटकांड में सात अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अनुपम तिर्की के बयान पर मामला दर्ज हुआ है. जिसमें लुटेरों पर हथियार का भय दिखा कर सभी बैंक पदाधिकारियों व बैंक परिसर में मौजूद ग्राहकों को कब्जे में लेकर 39 लाख 7 हजार 480 रूपये लूटने का आरोप लगाया गया है.
असिस्टेंट मैनेजर ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उन्होंने बैंक में प्रवेश कर कंप्यूटर सिस्टम को ऑन कर रहे थे, तभी एक लुटेरों ने कनपट्टी में पिस्तौल सटा कर चेस्ट की चाभी कब्जे में लिया. फिर मैनेजर के चैंबर में रखे सीसीटीवी के डीवीआर को क्षतिग्रस्त कर उसके हार्ड-डिस्क निकाल लिये. रूपये लूटने के बाद सभी भाग निकले.