चांदन/कटोरिया : एसबीआइ ब्रांच में हुई लूटकांड की जांच करने शनिवार को बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ पीयूष कांत चांदन पहुंचे. यहां उन्होंने बैंक के सभी अधिकारियों, कर्मियों, गार्ड व वारदात के दौरान मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ की. उन्होंने चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार को कई दिशा-निर्देश भी दिये.
ज्ञात हो कि बैंक लूटकांड के बाद शुक्रवार को आईजी सुशील सिंह खोपड़े, एसपी राजीव रंजन, एएसपी ललन कुमार पांडेय, एसडीपीओ शशिशंकर कुमार, इंस्पेक्टर राजेश रंजन सिंह, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, बौंसी थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार, सूइया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, एसएसबी इंस्पेक्टर संतामन राय आदि ने भी छानबीन की थी.