21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका : मध्याह्न भोजन खाने से चार दर्जन बच्चे बीमार

बाराहाट : प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय औरिया में गुरुवार को स्कूल में बना मध्याह्न भोजन खाने से स्कूल के करीब चार दर्जन छात्र-छात्रा बीमार हो गये. स्कूल के सभी पीड़ित छात्र को इलाज के लिए स्थानीय बाराहाट पीएचसी में भरती कराया गया. जहां अस्पताल के चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया गया. शिकायत पर प्रधानाध्यापक […]

बाराहाट : प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय औरिया में गुरुवार को स्कूल में बना मध्याह्न भोजन खाने से स्कूल के करीब चार दर्जन छात्र-छात्रा बीमार हो गये. स्कूल के सभी पीड़ित छात्र को इलाज के लिए स्थानीय बाराहाट पीएचसी में भरती कराया गया. जहां अस्पताल के चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया गया.

शिकायत पर प्रधानाध्यापक ने नहीं लिया संज्ञान : विद्यालय में अन्य दिनों की भांति रसोई घर में मिड-डे-मील बनाया गया था. दोपहर बाद स्कूली बच्चों के बीच खाना परोसा गया. खाना खाने के दौरान कुछ छात्रों ने भोजन में छिपकली मिलने की शिकायत विद्यालय प्रधान से की. लेकिन शिकायत पर प्रधानाध्यपाक ने कोई संज्ञान नहीं लिया.
इसी बीच कई छात्रों द्वारा भोजन कर लिया गया था. वहीं कई बच्चों ने इस मिड डे मील को खाने से इनकार भी किया. मध्याह्न भोजन खाने के कुछ देर बाद चौथी वर्ग की रूची कुमारी, चंदा कुमारी व काजल कुमारी को उलटी होने लगी और उनकी हालत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते स्कूल के करीब चार दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गये. इसको लेकर अन्य छात्रों द्वारा हंगामा करते हुए जहरीला भोजन खिलाने की बात कही
जाने लगी.
बांका : मध्याह्न भोजन…
घटना की जानकारी मिलते ही छात्रों के अभिभावक दौड़े-दौड़े स्कूल पहुंचे और बीमार छात्रों को लेकर अस्पताल की ओर भागे. तथा कई अभिभावकों ने स्कूल में जम कर हंगामा भी किया. अस्पताल में स्कूल के पीयुष कुमार, धीरज कुमार, राखी कुमारी, सुर संगम, रूची, पूनम कुमारी, प्रिंस कुमार, अनुराधा कुमारी, पीयुष रंजन, रौनक कुमार, दिलखुश कुमार, छोटी कुमारी सहित 47 बच्चों का इलाज किया गया. घटना की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी शाश्वतानंद झा, मध्याह्न भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी इम्तियाज आलम स्कूल पहुंच कर स्कूल के रसोइया फुलो देवी व विद्यालय प्रभारी बीबी साबरा खातुन से मामले की जानकारी ली. विद्यालय प्रभारी ने बताया कि हो-हंगामा के दौरान बनाया गया खिचड़ी फेंक दिया गया है. हालांकि अधिकारी ने बनाये गये मध्याह्न भोजन की जांच की और इनका सेंपल अपने पास ले लिया है. डीइओ ने बताया कि मामले की जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. उधर अस्पताल प्रभारी उदय शंकर झा ने बताया कि इलाजरत बच्चों में जहरीला भोजन की कोई पुष्टि नहीं हुई है. सभी बच्चों को इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया है.
छात्रों ने की थी छिपकली गिरने की शिकायत
अभिभावक व बच्चों ने किया हंगामा
अस्पताल में भरती हुए चार दर्जन छात्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें