कार्रवाई . बसंती हत्याकांड के आराेिपतों से की गयी पूछताछ
Advertisement
सभी नामजदों को भेजा जेल
कार्रवाई . बसंती हत्याकांड के आराेिपतों से की गयी पूछताछ बसंती देवी को शादी के दस वर्षों बाद भी संतान नहीं होने के कारण ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. कटोरिया : मनिया पंचायत के तिलवारी गांव में मंगलवार को हुई विवाहिता बसंती देवी हत्याकांड में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया […]
बसंती देवी को शादी के दस वर्षों बाद भी संतान नहीं होने के कारण ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था.
कटोरिया : मनिया पंचायत के तिलवारी गांव में मंगलवार को हुई विवाहिता बसंती देवी हत्याकांड में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. कांड के मुख्य अभियुक्त सह मृतका के पति जगदीश यादव को पुलिस ने पूछताछ के बाद बांका जेल भेज दिया. इस घटना में मृतका बसंती देवी के पिता नारायण यादव ग्राम तरगच्छा के बयान पर पति जगदीश यादव, भैंसुर नंदकिशोर उर्फ ननकू यादव, हरिकिशोर यादव, मोमवतिया देवी, बिरमा देवी, मुकेश यादव, राकेश यादव व अन्य
अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व अवर निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने कांड के मुख्य अभियुक्त जगदीश यादव को बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मृतका बसंती देवी द्वारा शादी के दस वर्षों बाद भी संतान नहीं पैदा करने के कारण ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसे प्रताडि़त किया जाता था. इसी क्रम में गला दबा कर उसकी हत्या कर शव को बगल के कुआं में डाल दिया गया.
क्षेत्र में बढ़ा महिला हिंसा का ग्राफ
कटोरिया पुलिस सर्किल में महिला हिंसा का ग्राफ बढ़ गया है. गत 14 दिसंबर 2016 को कटोरिया के सिमरखूंट गांव में फूलन देवी व उसके पुत्र प्रिंस कुमार की निर्मम हत्या कर शव को कुंआ में डाल दिया गया था. हालांकि पुलिस ने नृशंस हत्या को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. गत 10 फरवरी की रात्रि आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दहगिलवा गांव में पचास हजार रूपये दहेज के लिए विवाहिता जूली देवी की हत्या पीट-पीट करके कर दी गयी थी. 14 फरवरी को तिलवारी गांव में बसंती देवी की हत्या खुद पति ने करके शव को कुंए में डाल दिया. पुलिस कांड के अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement