27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया से मांगी गयी दो लाख रुपये की रंगदारी

फोन करनेवाले ने अपना नाम रिंकू मियां बताया बौंसी : चिलकारा पंचायत के मुखिया पप्पू यादव से मोबाइल पर दो लाख की रंगदारी मांगी गयी है. इस संबंध में मुखिया ने बताया कि मोबाइल नंबर 8877110667 और 7079106786 से फोन किया गया. फोन करने वाले ने अपना नाम रिंकू मियां बताते हुए कहा कि अगर […]

फोन करनेवाले ने अपना नाम रिंकू मियां बताया

बौंसी : चिलकारा पंचायत के मुखिया पप्पू यादव से मोबाइल पर दो लाख की रंगदारी मांगी गयी है. इस संबंध में मुखिया ने बताया कि मोबाइल नंबर 8877110667 और 7079106786 से फोन किया गया. फोन करने वाले ने अपना नाम रिंकू मियां बताते हुए कहा कि अगर जल्द दो लाख की रंगदारी नहीं मिला तो तुम्हें जान से मार देंगे. फोन आने के बाद से मुखिया दहशत में है. मुखिया ने फोन पर इसकी जानकारी देते हुए दोनों मोबाइल नंबर और रंगदारी मांगने वाले का नाम बताया. साथ ही बताया कि बंधुआकुराबा थानाध्यक्ष को फोन कर इस घटना की जानकारी देनी चाही लेकिन उन्होंने फोन नहीं रीसिव किया तो बौंसी पुलिस इंस्पेक्टर नर्मदेश्वर सिंह चौहान को पूरी जानकारी दी गयी. हालांकि इंसपेक्टर ने कहा कि मुखिया ने धमकी देने की बात नहीं बतायी सिर्फ मिल
कर कुछ बात बताने की बात कही है. उल्लेख है कि मुखिया पप्पू यादव के पिता इस पंचायत के पूर्व मुखिया थे और उनकी हत्या अपराधियों ने कर दी थी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद से मुखिया का परिवार हमेशा खतरे में रहता है. इस धमकी से मुखिया दहशत में है और जान की सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगायी है. साथ ही कहा है कि गांव से निकल नहीं पा रहा हूं आज पुलिस को लिखित जानकारी दूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें