पोड़ैयाहाट : जिले में 24 घंटे के दौरान दो व्यक्ति की हत्या से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. रविवार दोपहर पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सिजुआ रेलवे क्रॉसिंग के समीप करीब 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है.
शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पोड़ैयाहाट थाना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. मामले को लेकर एसडीपीओ अभिषेक कुमार एएसआइ सुधीर सिंह के साथ सिजुआ पहुंच कर तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस ने इस दौरान निरीक्षण में गला व चेहरे तथा शरीर के अन्य हस्सिे में तेज हथियार से जख्म के निशान मिले हैं. मृतक सफेद शर्ट तथा अंदर पैंट पहना था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का अनुमान है कि बिहार से सटे होने के कारण कहीं बाहर से ही हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है.