बांका : वन विभाग के पदाधिकारी ने कार्रवाई करते बुधवार को नीम की लकड़ी के साथ लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में वन विभाग पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि विजयनगर निवासी राजेश भारती कटोरिया के कटेलीमोड़ खावा गांव से एक पीकप भान पर नीम की अवैध लकड़ी लेकर भागलपुर की ओर जा रहा था.
गुप्त सूचना के आधार पर उक्त वाहन को वन रक्षी के सहयोग से अमरपुर के बुच्ची मोड़ के पास खदेड़ कर पकड़ लिया गया. हलांकि मौके पर से वाहन चालक भागने में सफल रहा है. वन विभाग ने जब्त लकड़ी की कीमत करीब 70 हजार बताई है. वन विभाग ने जब्त वाहन को वन प्रमंडल कार्यालय में जमा कर दिया है. इस कार्यवाही में वन रक्षी रोबिन आंनद सहित कई कर्मी मौजूद थे.