बांका : केंद्र प्रायोजित कौशल विकास योजना के तहत जिले का पहला महिला आइटीआइ बौंसी प्रखंड अंतर्गत कुड़रो गांव में खोला जायेगा. राज्य श्रम संसाधन विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस भवन के लिए उक्त गांव में पांच एकड़ भूमि प्रस्तावित है. विभाग की एक टीम ने कुड़रो पहुंच कर मिट्टी की जांच के िलए नमूना लिया. भवन का निर्माण कार्य अप्रैल में शुरू हो जायेगी.
Advertisement
कुड़रो में बनेगा महिला आइटीआइ
बांका : केंद्र प्रायोजित कौशल विकास योजना के तहत जिले का पहला महिला आइटीआइ बौंसी प्रखंड अंतर्गत कुड़रो गांव में खोला जायेगा. राज्य श्रम संसाधन विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस भवन के लिए उक्त गांव में पांच एकड़ भूमि प्रस्तावित है. विभाग की एक टीम ने कुड़रो पहुंच कर मिट्टी की जांच […]
क्या है संस्थान का प्रारूप : करीब नौ करोड़ की लागत से बनने वाले इस आइटीआइ में 50 बेड का छात्रावास, प्रशासनिक भवन व कर्मशाला बनेंगे. पूरा संस्थान वास्तुविद नक्शा के आधार पर बनेगा. संस्थान में प्राचार्य, उप प्राचार्य व विभिन्न कर्मचारियों का आवास भी होगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरा संस्थान चहारदीवारी से घिरा होगा व संपर्क पथ भी चकाचक होगा.
क्या कहते हैं अधिकारी : इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार मंडल ने बताया है कि विभाग से निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. मार्च 17 तक सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी और समय सीमा के अंदर संस्थान का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement