सड़न व बदबू से परेशान हैं नगरवासी
Advertisement
कूड़े के ढेर से शहर के चौराहे हुए बदसूरत
सड़न व बदबू से परेशान हैं नगरवासी कचरे की ढेर से बीमारियों का खतरा स्थिति को लेकर नगर प्रशासन उदासीन बांका : एक ओर जहां प्रधान मंत्री से लेकर सरकारी व गैर सरकारी विभिन्न पदों पर स्थापित पदाधिकारी सफाई की अनेक योजनाएं व अभियान चला रहे है. वहीं इसका असर बांका जिला मुख्यालय में किस […]
कचरे की ढेर से बीमारियों का खतरा
स्थिति को लेकर नगर प्रशासन उदासीन
बांका : एक ओर जहां प्रधान मंत्री से लेकर सरकारी व गैर सरकारी विभिन्न पदों पर स्थापित पदाधिकारी सफाई की अनेक योजनाएं व अभियान चला रहे है. वहीं इसका असर बांका जिला मुख्यालय में किस कदर हैं इन तसवीरों से आप को पता चल जायेगा. शहर के मुख्य मार्ग व कई मुहल्ले में पिछले कई दिनों से कूड़ा का अंबार लगा हुआ है. लेकिन इन मुहल्ले वालों का दर्द कोई नहीं पूछता. वार्ड पार्षद या किसी अन्य जनप्रतिनिधि को भी मतलब नहीं है, हमारी इस श्रृंख्ला के माध्यम से आज की कड़ी में पढ़ें शहर के बीचों बीच स्थित मलिक टोला मुहल्ला व भागलपुर बस स्टेंड में फैली गंदगी से संबंधित एक रिपोर्ट.
हम भी हैं दोषी
शहर के बीच में स्थित जमुआ जोर पुल के समीप लोग बड़े पैमाने पर कचरा गिरा रहे है. बाजार क्षेत्र के तमाम कचरे यहीं गिर रहे हैं. इन्हें देखने वाला कोई नहीं है. इससे यहां कूड़े का ढेर बढता ही जा रहा है. जिसे निगम के कर्मी भी उठाने नहीं पहुंचते हैं. ऐसे में वह कचरा सड़ कर बदबू फैला रहा हैं.
मलिक टोले में बदबू से जीना मुहाल
शहर के बीचों-बीच मलिक टोला मुहल्ला जाने वाली सड़क पर लोग कूड़ा- कचरा को फेंक देते है. जो कई दिनों तक इस मार्ग के किनारे पड़े रहने से बदबू देने लगते हैं. इससे आस-पास के लोग व सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को नाक पर कपड़ा ढ़क कर निकलना होता है. स्थानीय लोगों का कहना है इस स्थान पर निगम द्वारा कूड़ा दान भी लगाया गया था. पर शायद ही उसका उपयोग किया गया. आज यह कूड़ेदान कहां है किसी को नहीं मालूम.
प्रधान डाक घर के सामने फैली गंदगी
डाक घर के सामने प्रतिदिन मांस मछली की एक छोटी-मोटी एक हाट लगती है. इसके आस-पास के हिस्से में गंदगी ही गंदगी फैली रहती है. फिर भी इस स्थान पर प्रतिदिन दर्जनों दुकानें सजती हैं. यहां बड़ी संख्या में ग्राहक अपनी जोखिम पर खरीदारी करने पहुंचते हैं.
पुरानी भागलपुर रोड बस स्टैंड बना कूड़ादान
बाजार से सटे भागलपुर रोड बस स्टेंड के समीप कचरे का अंबार लगा रहता है. नगर पंचायत द्वारा इस स्थान पर कूड़ादान लगाया गया है. लेकिन इसकी सुधी लेने के लिए विभाग से कोई कर्मी नहीं पहुंचता है. इसका कूड़ा पिछले कई माह से सड़ रहा है. इसे सड़ने से लोग कचरा को कूड़ा दान के समीप ही फेंक देते है. नतीजा कूड़ादान भी अब सड़ चुका है और इसके आस-पास में कूड़ा फैला हुआ है. इस स्थान पर कूड़ा की सफाई करने कोई कर्मी नहीं पहुंचते हैं. फलस्वरूप महीनों से तक इस स्थान पर कचरा पड़ा हुआ रहता हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement