Advertisement
बच्चे देश के भविष्य : रमाकांत राय
संगोष्ठी के दौरान बच्चे मन के सच्चे विषय पर वक्ताओं ने बाल अधिकार को लेकर लोगों से जागरूक होने की अपील की. बांका : भारत सरकार बच्चों के कल्याण के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न समझौते पर हस्ताक्षर कर देती है लेकिन उसे देश में लागू करने में न सिर्फ कोताही करनी है बल्कि अपनी […]
संगोष्ठी के दौरान बच्चे मन के सच्चे विषय पर वक्ताओं ने बाल अधिकार को लेकर लोगों से जागरूक होने की अपील की.
बांका : भारत सरकार बच्चों के कल्याण के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न समझौते पर हस्ताक्षर कर देती है लेकिन उसे देश में लागू करने में न सिर्फ कोताही करनी है बल्कि अपनी छवि बेदाग बनाये रखने के लिए गलत-सलत रिपोर्ट भी बनाती है. हमें इसके खिलाफ एकजुट होना चाहिए ताकि हमारे देश के बच्चों का सुंदर भविष्य सुनिश्चित हो सके.
यह अपील शुक्रवार को स्थानीय डोकानिया धर्मशाला में बाल अधिकार पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि व बाल अधिकार कर्मी रमाकांत राय ने उपस्थित लोगों से की. अंग के बच्चे, मन के सच्चे कार्यक्रम के तहत गांधी स्मृति और दर्शन समिति, विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान नयी दिल्ली और समवेत व अंग मदद फाउंडेशन भागलपुर की ओर से आयोजित इस संगोष्ठी में रमाकांत राय ने कहा कि बच्चों को पढ़ने का अधिकार है पर उनके इस अधिकार की अवहेलना कर उन्हें खतरनाक कारखानों या किसी के घर में झाड़ू-पाेछा लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में ही लाखों की संख्या में बच्चे शिक्षा से वंचित हैं. इस कारण उन्हें खुद के साथ अपने माता-पिता की जिम्मेवारी निभाने के लिए विवश होना पड़ रहा है. इस मौके पर सार्थक पत्रकारिता के लिए जितेंद्र झा, विजयेंद्र राजबंधु, लोकेश कुमार, राजेश कुमार व सुभाष वैद्य को सम्मानित किया गया. वहीं आकाशवाणी के कलाकार त्रिलोक प्रियदर्शी को भी सम्मानित किया गया.
समारोह के बाद डोकानिया धर्मशाला से बाल चेतना रैली निकाली गयी जो गांधी चौक तक गयी. वहां पहुंच कर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सुजाता चौधरी, रमाकांत राय, अतुल प्रभाकर, रमेश शर्मा, पंचम नारायण सिंह, चंदन तिवारी,वंदना सोमा विश्वास ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर बच्चों और अन्य लोगों ने संकल्प लिया कि बेहतर भारत निर्माण के लिए बच्चों का सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement