चांदन : चांदन बाजार के शराब विक्रेता युसुफ अली ने शराबबंदी के बाद कपड़े के व्यवसाय को अपना जीवन का आधार बनाया है. उसने बाजार में ही रेडिमेड कपड़े की दुकान खोली है. ज्ञात हो कि युसुफ अली के पिता मशरफ अली ने ही चांदन में शराब की दुकान का लाइसेंस लिया था. वर्षों से इसी परिवार के सदस्यों के नाम से ही शराब का लाइसेंस निर्गत होता रहा,
लेकिन शराब बंदी के बाद शराब दुकान में ताला लग गया. युसुफ अली ने बताया कि शराब के कारोबार में कुछ परेशानी थी. आमदनी भी काफी होती थी, लेकिन रेडिमेड दुकान में भले ही मुनाफा कम है, लेकिन परेशानी कुछ भी नहीं है. अब नो टेंशन की जिंदगी जीने का मौका भी मिला है.