35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अपराधी गिरफ्तार सफलता. एक सप्ताह में लूटकांड का खुलासा

लक्ष्मण झूले के पास छह जनवरी को कटोरिया एमओ के साथ लूट की घटना हुई थी. इसमें शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त बाइक, सरकारी सिम सहित मोबाइल व अपराधियों के पास से नौ एमएम की पिस्टल, छह गोली भी बरामद की गयी है. बांका : छह जनवरी […]

लक्ष्मण झूले के पास छह जनवरी को कटोरिया एमओ के साथ लूट की घटना हुई थी. इसमें शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त बाइक, सरकारी सिम सहित मोबाइल व अपराधियों के पास से नौ एमएम की पिस्टल, छह गोली भी बरामद की गयी है.

बांका : छह जनवरी को कटोरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मण झूला के पास से कटोरिया एमओ मनोज कुमार के साथ लूटपाट के घटना की अंजाम दिया गया था. जिसमें उसके पास से दो हजार रुपये व सरकारी सीम के साथ मोबाइल की लूट दो अपराधियों के द्वारा की गयी थी. घटना में शामिल उक्त दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी व घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, सरकारी सीम सहित मोबाइल व अपराधियों के पास से 9 एमएम का पिस्टल छह गोली के साथ कटोरिया पुलिस के द्वारा बरामद कर लिये जाने के साथ ही मामले का उद‍्भेदन हो गया. उक्त बातें एसपी राजीव रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही. एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधी बब्बू अंसारी कटोरिया के गोस्वामी टोला का रहने वाला है.
जिसका अपराधिक इतिहास भी रहा है. वर्ष 2010 में वह मोबाइल लूटकांड में ही जेल जा चुका है. साथ ही इसके और भी अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. वहीं दूसरा अपराधी पिंटू दास जो पपरावा कटोरिया का है. इसके पास से ही सरकारी सीम सहित मोबाइल व 9 एमएम का पिस्टल छह गोली सहित बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि घटना का उद‍्भेदन एक सप्ताह में कर लिये जाने से कांड का स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को सजा दिलवायी जायेगी. कांड के उद‍्भेदन में बेलहर डीएसपी पीयूष कांत, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश भारती व सूईया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा व अन्य पुलिस पदाधिकारी का अहम योगदान रहा.
कटोरिया से पीछा कर घटना को दिया था अंंजाम
एसपी ने कहा कि कटोरिया एमओ अपने बाइक से छह जनवरी को देवघर जा रहे थे. जैसे ही वे लक्ष्मण झूला के समीप शाम करीब साढ़े सात बजे पहुंचे, पीछे से दोनों अपराधी बाइक को ओवरटेक कर आगे आ गये. बाइक सामने लगा दी. इससे एमओ को अपनी बाइक रोकनी पड़ी और बाइक रोकने के बाद एमओ के पास मौजूद दो हजार रुपये व मोबाइल लूटकर दोनों अपराधी बाइक से फरार हो गया. दोनों अपराधी को यह शक था कि एमओ के पास ज्यादा नकद मिलेगा. एमओ का पीछा दोनों अपराधी कटोरिया प्रखंड से ही कर रहे थे और लक्ष्मण झूला के समीप सुनसान जगह पर घटना को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें