कटोरिया पुलिस को मिली एक और कामयाबी
Advertisement
लगातार पुलिस को मिल रही सफलता
कटोरिया पुलिस को मिली एक और कामयाबी नववर्ष में कटोरिया व चांदन पुलिस ने हत्या, लूट समेत कई घटनाओं का खुलासा करते हुए विभिन्न मामलों के आरोपितों को गिरफ्तार किया है. कटोरिया : नववर्ष 2017 की शुरूआत में ही कटोरिया पुलिस को दो बड़ी कामयाबी मिली. दो सप्ताह के भीतर हत्या व लूट की दो […]
नववर्ष में कटोरिया व चांदन पुलिस ने हत्या, लूट समेत कई घटनाओं का खुलासा करते हुए विभिन्न मामलों के आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
कटोरिया : नववर्ष 2017 की शुरूआत में ही कटोरिया पुलिस को दो बड़ी कामयाबी मिली. दो सप्ताह के भीतर हत्या व लूट की दो बड़ी वारदातों का उद्भेदन व सभी अभियुक्तों को जेल भेज कर पुलिस ने यह साबित कर दिया है कि इलाके में अपराध कर अपराधी ज्यादा समय तक छुट्टा नहीं घूम सकते. पुलिस अपनी जाल में उसे फांस ही लेगी.
सिमरखूंट गांव में हुई दोहरे हत्याकांड का उद्भेदन जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में हुई. मां-बेटा हत्याकांड के दोनों हत्यारों को भी पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया. जबकि दूसरे सप्ताह में छह दिनों पूर्व कटोरिया एमओ मनोज कुमार के साथ ईनारावरण जंगल में हुई लूटकांड का ना सिर्फ पुलिस ने उद्भेदन किया. बल्कि दोनों लुटेरों बबुआ अंसारी पिता ऐनुल मियां ग्राम गोसांई टोला कटोरिया व पिंटू दास पिता गोविंद दास ग्राम पपरेवा-सुपाहा शामिल है. पुलिस ने इन लूट में उपयोग किये गये पल्सर मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, छह राउंड गोली, एक मैगजीन के साथ-साथ एमओ की लूटी हुई सरकारी मोबाइल को भी बरामद कर लिया. इस लूटकांड का उद्भेदन करने में कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सूइया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, चांदन थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह एवं बीएमपी के जवानों की भूमिका सराहनीय रही. ज्ञात हो कि गत छह जनवरी की देर शाम ईनारावरण जंगल में पल्सर बाइक सवार दो लूटेरों ने पिस्तौल का भय दिखा कर कटोरिया एमओ मनोज कुमार से दो हजार रुपये नकदी, सरकारी मोबाइल व कागजात से भरी बैग लूट ली थी. गुरुवार की सुबह एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर पुलिस टीम ने नाटकीय ढंग से ईनारावरण जंगल से लूटकांड को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरों को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार कांड का मुख्य अभियुक्त बबुआ अंसारी वर्ष 2010 में लूट के एक मामले में जेल जा चुका है.
नाई महासंघ ने पुलिस को दी बधाई
सिमरखूंट गांव में योगेंद्र उर्फ योगी ठाकुर की पत्नी फूलन देवी व पुत्र प्रिंस कुमार की निर्मम हत्याकांड का उद्भेदन करने एवं असली दोषियों को जेल भेजन पर अखिल भारतीय नाई महासंघ ने कटोरिया पुलिस को बधाई व साधुवाद दिया है. महासंघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा कि रहस्यमय बन चुके दोहरे हत्याकांड का गहनतापूर्वक उद्भेदन कर कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने यह साबित कर दिखा दिया है कि कानून के हाथ कितने लंबे होते हैं. कटोरिया पुलिस को बधाई देने वालों में निरंजन ठाकुर, बासुकीनाथ ठाकुर, उमेश ठाकुर, लक्ष्मी ठाकुर, कालीचरण ठाकुर, अनिल ठाकुर, विजय ठाकुर, भोला ठाकुर, संजय ठाकुर, लोचन ठाकुर आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement