बौंसी : मंदार क्षेत्र में भगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा इस वर्ष गरुड़ रथ पर निकाली जायेगी. इसके लिए भागलपुर से आये कलाकारों द्वारा रथ की रंगाई पुताई और उनका आसन बनाया गया है. मालूम हो कि भगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा मकर संक्रांति के अवसर पर पिछले 2 सौ वर्षों से इस क्षेत्र में निकाली जाती रही है.
इस आयोजन में शरीक होने बिहार एवं झारखंड से हजारों की संख्या में श्रद्घालु आते हैं. दोपहर के दो बजे मंदिर के गर्भगृह से भगवान को चंवर के तले निकालकर रथ पर आरुढ़ किया जायेगा. बौंसी मेला का आयोजन भगवान के इसी शोभा यात्रा से जुड़ा है. इस दिन भगवान एक राजा की तरह नगर भ्रमण पर निकलते हैं और श्रद्घालुओं को आशीर्वाद देते हैं. मालुम हो कि पहले भगवान को हाथी पर ले जाया जाता था.