मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे विधायक
Advertisement
तैयार हो रहा बौंसी मेला का मंच व पंडाल तथा कृषि प्रदर्शनी का जायजा लेते विधायक.
मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे विधायक बौंसी : बौंसी मेला की तैयारियों का जायजा लेने स्थानीय विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम अपने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को मेला परिसर पहुंची. मेला परिसर में उन्होंने अपने निधि कोष से बन रहे कृषि प्रदर्शनी को देखा और वहां पर पिछले हिस्से की तरफ दरवाजा देने और […]
बौंसी : बौंसी मेला की तैयारियों का जायजा लेने स्थानीय विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम अपने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को मेला परिसर पहुंची. मेला परिसर में उन्होंने अपने निधि कोष से बन रहे कृषि प्रदर्शनी को देखा और वहां पर पिछले हिस्से की तरफ दरवाजा देने और पश्चिम की दिवाल को उंचा करने का निर्देश साथ चल रहे बीडीओ और सीओ को दिया. मधुसूदन मंदिर से पापहरणी जाने वाली सड़क की जर्जर हालत को देखकर विधायक विफर गयी और उन्होंने तत्काल ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता से कहा कि अविलंब दो दिनों के अंदर इस पथ के गड्ढों को भरकर उन्हें मोटरेबुल करें क्योंकि सफाधर्मावलंबियों का मंदार आना आरंभ हो चुका है. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को दूरभाष पर उन्होंने फटकार लगाते हुए
कहा कि मेला परिसर स्थित शौचालय को अविलंब चालु करें. मेला में दुकान लगाने आये दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है. मेला परिसर में हैंडपंप के समीप से कुआं तक नाला निर्माण करवाने का आदेश बीडीओ को दिया. स्थानीय लोगों द्वारा मंदार महोत्सव तीन दिन में खत्म होने की बात पर विधायक विफर गयी और उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए हमारी ऐतिहासिक धरोहर को समाप्त कर रहा है. पहले जहां मेला एक माह का लगता था अब वह सिमटते सिमटते तीन दिनों का कर दिया गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. कहीं ऐसा न हो कि हमारी आने वाली पीढ़ी मंदार महोत्सव को इतिहास में ही पढ़ती रहे. इस मौके पर बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार, मनरेगा के पीओ एजाज मानी, प्रखंड राजद अध्यक्ष दीपनारायण यादव, अनिरुद्ध यादव, जदयु के प्रवक्ता द्वारिका मिश्रा, पप्पू यादव, मो. गब्बर, राजीव पासवान, दिनेश यादव, कन्हैया कुमार, बिट्टु कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement