18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीआइ ने किया नोटबंदी का िवरोध

परबत्ता : प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की परबत्ता शाखा के सामने सोमवार को भारतीय क्म्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन किया. मौके पर उपस्थित बैंक के ग्राहकों तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीपीआई के अंचल मंत्री कैलाश पासवान ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने देश में नोटबंदी […]

परबत्ता : प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की परबत्ता शाखा के सामने सोमवार को भारतीय क्म्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन किया. मौके पर उपस्थित बैंक के ग्राहकों तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीपीआई के अंचल मंत्री कैलाश पासवान ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने देश में नोटबंदी कर गरीबों, मजदूरों और छोटे व्यवसायियों के लिये आर्थिक संकट पैदा कर दिया है. कालाधन का नाम लेकर जारी किये गये इस तुगलकी फरमान से किसान तबाह हो रहे हैं.

देश के सवा सौ करोड़ लोगों के लिये तीन लाख करोड़ की सब्सिडी तथा मात्र पच्चीस औद्योगिक घरानों के लिये तेरह लाख करोड़ की सब्सिडी देने वाली केन्द्र की सरकार को बताना चाहिये कि उन औद्योगिक घरानों ने कितना कालाधन जमा कराया है. देश के कितने लोगों के खातों में पन्द्रह लाख रुपये जमा कराये गये. प्रतिवर्ष एक करोड़ लोगों को रोजगार देने के वादे का क्या हुआ.
अपराधमुक्त भारत बनाने की दिशा में क्या पहल हुई. इन सब सवालों का जबाब देना होगा. नोटबंदी के कारण पिछले दो महीनों में बैंक के लाइन में लगने वाले सौ से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. बाजार में मंदी छाई हुई है. मजदूर घर लौटने पर विवश हो रहे हैं. मौके पर विपिनचन्द्र मिश्र ने कहा कि केन्द्र की यह नोटबंदी स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है. पूंजीपति, अफसर और नेता मालामाल हो गये हैं. धरना को वकील शर्मा, सुबोध राय, विजय दास, उपेन्द्र चौरसिया, सुन्दरवती देवी, श्रीकांत मंडल, राजनीति सिंह, विन्देश्वरी दास, सीता देवी समेत कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया. धरना की अध्यक्षता रामवषण चौधरी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें