35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले के पानी से गुजरना मुहल्लावासियों की नियति

बीच सड़क पर बहता है नाले का दूषित पानी बांका : नगर पंचायत के मुहल्ले वासियों को इन दिनों काफी कठिनाइयों सामना करना पड़ रहा है. उन्हें सूखे के दिनों में भी सावन-भादो जैसा एहसास हो रहा है. इस वार्ड के लोगों को गंदगी भरे व दूषित पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. क्या […]

बीच सड़क पर बहता है नाले का दूषित पानी

बांका : नगर पंचायत के मुहल्ले वासियों को इन दिनों काफी कठिनाइयों सामना करना पड़ रहा है. उन्हें सूखे के दिनों में भी सावन-भादो जैसा एहसास हो रहा है. इस वार्ड के लोगों को गंदगी भरे व दूषित पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है.
क्या है वार्डवासी की समस्या : करहरिया दुर्गा स्थान से ट्रेनिंग स्कूल होते हुए मुख्य सड़क पर निकलने में विधायक निधि से दूषित जल के निकासी के लिए नाला का निर्माण कराया गया था. लेकिन कुछ शरारती तत्वों या यूं कहें कि कुछ मुहल्ले के दबंकों कई जगहों पर नाला को भर दिया गया है, जिस कारण नाले से पानी की निकासी अवरुद्ध हो गयी है. नाले का पानी का बीच सड़क पर बहता है.
फैल सकता है संक्रमण : मुहल्ले की हालात इतनी बदतर है कि यहां पर नाले की निकासी नहीं होने के कारण मुहल्ले में मच्छरों का आतंक व्याप्त है. मुहल्लेवासी को इस कारण हमेशा डर बना रहता कि कहीं संक्रमण न फैल जाये, जिससे घातक बीमारी मलेरिया, टायफाइड जैसी अन्य बीमारी की चपेट में उनके परिवार ग्रसित न हो जायें.
कार्यपालक पदाधिकारी से की जा चुकी है शिकायत : बांका नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 के मुहल्ले वासी पंकज पंडित, राजेश पंडित, फंटूस कुमार, विक्की शर्मा, निरंजन पंडित व अजय कुमार सिंह सहित दर्जनों मुहल्लेवासियों ने विगत दिनों पूर्व बांका नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया था. लेकिन आवेदन देने के एक माह बीतने के बाद भी इस ओर न तो वार्ड पार्षद और न ही अधिकारी का ध्यान गया हुआ है.
अभियंता को जांच करने को कहा गया है
मुझे मुहल्लावासियों का आवेदन प्राप्त हुआ था, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मेरे द्वारा नगर पंचायत के अभियंता को जांच के लिए दिया गया है. जैसे ही जांच रिपोर्ट आती है. वैसे ही पुलिस प्रशासन को लेकर जिन लोगों के द्वारा नाला बंद कर दिया गया है. उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.
बीरेंद्र कुमार तरुण, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें