परेशानी . मैट्रिक परीक्षा का फार्म भरने में विद्यालय प्रधान ले रहे अधिक रािश
Advertisement
छात्र-छात्राओं का हो रहा दोहन
परेशानी . मैट्रिक परीक्षा का फार्म भरने में विद्यालय प्रधान ले रहे अधिक रािश उच्च विद्यालयों में बोर्ड द्वारा निर्धारित राशि को दरकिनार कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों द्वारा मनमाने तरीके से शुल्क लिया जा रहा है. इसकी रसीद भी नहीं दी जा रही है. बौंसी : मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म भरने के नाम […]
उच्च विद्यालयों में बोर्ड द्वारा निर्धारित राशि को दरकिनार कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों द्वारा मनमाने तरीके से शुल्क लिया जा रहा है. इसकी रसीद भी नहीं दी जा रही है.
बौंसी : मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर छात्र-छात्राओं का आर्थिक दोहन होना प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में आम बात है. जानकारी हो कि बौंसी प्रखंड में सात विद्यालय हैं, जहां से इस बार मैट्रिक परीक्षार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरना है. परीक्षार्थियों से विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा फॉर्म भरने एवं परीक्षा फीस के नाम पर अनाप-शनाप पैसे लिए जाते हैं, जबकि उसके बदले में वैसे बच्चों को रसीद भी नहीं दिया जाता है. कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि रसीद मांगने पर हर बार कहा जाता है की बाद में रसीद दे दिया जायेगा. लेकिन परीक्षा हो जाने के बाद छात्र न तो रसीद मांगने विद्यालय आते हैं
और न ही उन्हें रसीद दिया जाता है. प्रखंड में चांदन डैम, मनियारपुर, जबड़ा में 1-1 हाईस्कूल है. बौंसी बाजार में दो उच्च विद्यालय है जिनमें एक लड़कियों के लिए है. वहीं श्यामबाजार, साहू पोखर के अलावा हरि मोहर मिशन में भी छात्र – छात्राओं का मैट्रिक फॉर्म भराया जा रहा है. मैट्रिक की परीक्षा एक मार्च से आठ मार्च तक होनी तय है. फॉर्म भरने की शुरुआत दो जनवरी से हो गयी है. बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 11 जनवरी तक भरे जायेंगे. इसके साथ ही 12 से 16 जनवरी तक फॉर्म भरने के लिए 100 रुपये विलंब शुल्क देना होगा.
फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भरे जा रहे हैं और इसकी जिम्मेदारी स्कूलों की ही होगी. ऑनलाइन आवेदन के बाद सभी स्कूलों के प्राचार्य को 18 जनवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में सूची जमा करा देनी है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सूची और फीस की रसीद 20 जनवरी तक बोर्ड कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है. प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालयों में बोर्ड द्वारा निर्धारित राशि को दरकिनार कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों द्वारा मनमाने तरीके से शुल्क लिया जा रहा है. कहीं 730 रुपये तो कहीं 830 रुपये वसूले जाने की बात सामने आ रही है.
इस बाबत पूछे जाने पर छात्र-छात्राओं द्वारा डर से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया जाता है. शनिवार को जब एलएनडी की छात्राओं से फीस के बारे में जानकारी ली जा रही थी, तो विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्राओं को डराने की बात सामने आयी.
मैट्रिक परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क 50 रुपये
विविध शुल्क 300 रुपये
प्राप्तांक शुल्क 125 रुपये
शुल्क (विज्ञान आंतरिक) 30 रुपये
कुल राशि 505 रुपये
सिर्फ गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला परीक्षार्थियों के लिए
व्यावहारिक परीक्षा शुल्क 15 रुपये
कुल राशि 520 रुपये
पूर्ववर्ती / बेटरमेंट / कंपार्टमेंटल / एकल विषय अंग्रेजी के आरक्षित कोटि के परीक्षार्थियों के लिए
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क 50 रुपये
परीक्षा शुल्क 90 रुपये
विविध शुल्क 300 रुपये
प्राप्तांक शुल्क 125 रुपये
शुल्क (विज्ञान आंतरिक) 30 रुपये
कुल राशि 595 रुपये
सिर्फन गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला परीक्षार्थियों के लिए
व्यावहारिक परीक्षा शुल्क 15 रुपये
कुल राशि 610 रुपये
पूर्ववर्ती / बेटरमेंट / कंपार्टमेंटल / एकल विषय अंग्रेजी के सामान्य कोटि के परीक्षार्थियों के लिए
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क 20 रुपये
विविध शुल्क 300 रुपये
प्राप्तांक शुल्क 125 रुपये
शुल्क (विज्ञान आंतरिक) 30 रुपये
कुल राशि 475 रुपये
सिर्फगृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला परीक्षार्थियों के लिए
व्यावहारिक परीक्षा शुल्क 15 रुपये
कुल राशि 490 रुपये
नियमित/स्वतंत्र आरक्षित कोटि के परीक्षार्थियों के लिए
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क 20 रुपये
परीक्षा शुल्क 90 रुपये
विविध शुल्क 300 रुपये
प्राप्तांक शुल्क 125 रुपये
शुल्क (विज्ञान आंतरिक) 30 रुपये
कुल राशि 565 रुपये
सिर्फगृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला परीक्षार्थियों के लिए
व्यावहारिक परीक्षा शुल्क 15 रुपये
कुल राशि 580 रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement