चांदन : एमएमकेजी उच्च विद्यालय मैदान पर रविवार को सीपीएल-सीजन फोर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें एलेवन ब्लास्टर ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. उसने चांदन इंडियन टीम को पांच विकेट से पराजित किया. मुख्य अतिथि सह विधान पार्षद मनोज यादव व प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार ने विजेता व उपविजेता टीमों को टॉफी व चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया. चांदी के सिक्के से टॉस जीत कर चांदन इंडियन के कप्तान प्रिंस प्रकाश मोदी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. 20 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 94 रन बनाये.
जवाबी पारी खेलते हुए एलेवन ब्लास्टर ने 17 ओवर 2 गेंद में पांच विकेट के नुकसान पर ही मैच जीत लिया. मैच में अंपायर की भूमिका जिला क्रिकेट टीम के कोच रंजीत राय व जयकांत राय ने निभायी. कमेंट्री अशोक कुमार, चंदन गुप्ता व हेमंत दूबे ने निभायी. स्कोरिंग नंदन कुमार ने की. इस मौके पर बेलहर प्रमुख नीलम देवी, चांदन दक्षिणी जिला पार्षद निशा शालिनी, जिला क्रिकेट सचिव सह बीसीआइ उप सचिव विष्णु चक्रवर्ती, मुखिया छोटन मंडल, सरपंच गौतम दूबे, राजेंद्र मिस्त्री, फ्रैंचाइजी अशोक शर्मा, मुकेश साह, नीरज कुमार, उत्तम शर्मा, रजत सिंहा, रणजीत सिंह, राजू राय, वसीम शेख, अवधेश शर्मा, सुल्तान अली, दिलीप शर्मा, विक्रम दूबे, आसीन अंसारी, सरफुद्यीन अंसारी, मिथलेश शर्मा, संजीव पोद्यार आदि मौजूद थे.