स्कूल जाने में छात्राओं को हो रही परेशानी
Advertisement
शहर में मनचला गिरोह सक्रिय
स्कूल जाने में छात्राओं को हो रही परेशानी बांका : शहर में आये दिन कई स्कूली छात्रा मनचलों से परेशान है. शहर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शिक्षक संस्थानों में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छात्रा पढ़ाई करने के लिए आते है. इन छात्राओं में अधिकतर छात्रा शहर एवं कई छात्रा ग्रामीण क्षेत्रों के […]
बांका : शहर में आये दिन कई स्कूली छात्रा मनचलों से परेशान है. शहर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शिक्षक संस्थानों में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छात्रा पढ़ाई करने के लिए आते है. इन छात्राओं में अधिकतर छात्रा शहर एवं कई छात्रा ग्रामीण क्षेत्रों के होते है. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली छात्रा प्राय: साइकिल से तो शहर की छात्रा पैदल ही स्कूल पहुंचती है. लेकिन पढ़ाई के नाम पर घर से निकलने वाले कई छात्र की टोली एवं शहर के कई मनचले युवक मौका पाते ही अकसर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने से बाज नहीं आते है. इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए शहर में कई मनचले युवक की टोली बनी हुई है. जो अकसर अकेली छात्रा के साथ हरकत करते है. इस टोली में शहर के कई बाइकर्स युवक भी शामिल है जो स्कूली छात्र नहीं है.
शहर के अभिभावकों की माने तो मनचले युवकों के ये बाइकर्स ग्रुप से अकसर छात्रा भयभीत रहती है तथा इन युवकों से कई अभिभावक भी परेशान है. अगर कही से किसी के द्वारा कभी शिकायत भी की जाती है तो ये मनचले बाइकर्स युवक उससे उलझ जाते है. इसको लेकर कई अभिभावकों ने अपनी बच्ची को स्कूल आने पर रोक लगा दी है या फिर अपने साथ लेकर स्कूल तक अपनी बच्ची को छोड़ने के लिए जाते है. ऐसे मनचले युवकों का गिरोह शहर के विभिन्न स्कूलों एवं विभिन्न कोचिंग संस्थानों आदि के पास सक्रिय है. जहां आये दिन कोई ना कोई घटना घटते रहती है. बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के बैसा गांव की दो इंटर की छात्रा बाइकर्स ग्रुप की चपेट में आ गया. जानकारी के अनुसार दोनों छात्रा इंटर का फार्म भरने गर्ल्स स्कूल आ रही थी कि वीर कुंवर सिंह मैदान के समीप बाइकर्स ग्रुप के कुछ मनचले युवकों ने दोनों छात्रा को अकेला देख फब्तियां कसने लगा एवं विरोध करने पर मारपीट के लिए उतारू हो गया. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद बाइकर्स ग्रुप फरार हो गया.
विरोध करने पर छात्रा के शरीर पर मनचले ने डाला था पेट्रोल
विगत वर्ष सदर थाना क्षेत्र के ओढ़नी पुल के समीप मनचले बाइकर्स युवक ने एक स्कूली छात्रा के शरीर पर पेट्रोल डाल दिया था. छात्रा के शरीर पर पेट्रोल जाते ही वे चिल्लाते हुए आनन-फानन में पुल से नदी में कूद कर अपनी जान बचायी. जबकि छात्रा का कसूर बस यही था उसके साथ स्कूल से वापस घर लौट रही एक सहेली के साथ बाइक सवार मनचले युवक ने अभद्र टिप्पनी की थी. जिसमें उक्त छात्रा ने सहेली पर किये गये अभद्र बात का जमकर विरोध किया. जिस पर बाइक सवार युवक ने पास में रखे पेट्रोल की बोतल निकाल कर उक्त छात्रा के शरीर पर पीछे से डाल दिया. जिसके बाद छात्रा ने अपनी जान बचाने के लिए ओढ़नी पुल के नीचे पानी में छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. हालांकि बाद में इस मामले को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. लेकिन समय पर पुलिस की कार्यवाही नहीं होने से इस ग्रुप के सदस्यों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है.
कोचिंग व स्कूल के समीप पहुंच कर युवक करते हैं मारपीट
शहर स्थित विभिन्न स्कूल,कॉलेज व निजी कोचिंग संस्थानों के आगे दिनों भर मनचले अपनी बाइक लेकर मड़राते रहते है और आने-जाने वाले छात्राओं को देख अश्लील बातें व छेड़खानी जैसी घटना को अंजाम देते है. सबसे अधिक मनचलों का जमावड़ा विभिन्न कोचिंग संस्थान व महिला कॉलेज के समीप रहती है. जहां आने-जाने के दौरान अकेली छात्रा देख उक्त मनचले युवक अभद्र बात करते हैं. जिनका विरोध करने पर कई बार इन मनचलों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है. पिछले दिनों भी शहर के गर्ल्स स्कूल के आस-पास व एक कोचिंग संस्थानों के आगे इसी बात को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद जख्मी छात्र ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी. बावजूद भी यह घटना शहर में थमने का नाम नहीं ले रहा है.
गश्ती दल नहीं, मनचले बाइकर्स करते हैं गश्ती
शहर में पुलिस द्वारा पूर्व में टाईगर मोबाइल पेट्रोलिंग गश्ती जारी थी. जिससे इस तरह की घटना में कर्मी आयी थी. लेकिन हाल के दिनों में यह पेट्रोलिंग बंद हो गयी है. जिससे शहर में आये दिन कोई ना कोई घटना से कोई ना कोई छात्रा दो-चार हो रही है. बाइक मोबाइल पेट्रोलिंग की जगह इन दिनों मनचलों की बाइकर्स ग्रुप सक्रिय है.
कहते हैं एसपी
इस संबंध में एसपी राजीव रंजन ने बताया कि हैं कि ऐसे बाइकर्स गिरोह की पहचान उसके उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी. आगे उन्होंने कहा है के मामले को संज्ञान में लेते हुए एक अभियान चला कर मनचले की खबर ली जायेगी. साथ ही उन्होंने बताया है कि सादे वेश में भी पुलिस स्कूल के समय में इन जगहों पर गश्ती में रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement