17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक नहीं हटा अतिक्रमण, नयी तिथि जारी

बांका : विगत 20 दिसंबर को बांका अंचलाधिकारी ने शहर भर में माईक से प्रचार करवाकर यह सूचना दी थी कि जो भी व्यक्ति या स्थानीय दुकानदार सड़क को अतिक्रमण कर रखे है या सरकारी स्थान पर अपनी दुकानों को सजाये हुए है वह अपनी दुकानों को वहां से हटा लें अन्यथा 23 दिसंबर को […]

बांका : विगत 20 दिसंबर को बांका अंचलाधिकारी ने शहर भर में माईक से प्रचार करवाकर यह सूचना दी थी कि जो भी व्यक्ति या स्थानीय दुकानदार सड़क को अतिक्रमण कर रखे है या सरकारी स्थान पर अपनी दुकानों को सजाये हुए है वह अपनी दुकानों को वहां से हटा लें अन्यथा 23 दिसंबर को बुल्डोजर चलवाकर उनकी दुकानों को धारासाही करवा दिया जायेगा. लेकिन एक पखवारा बीत जाने के बाद भी अंचलाधिकारी द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है.

थाने के समीप से लेकर गांधी चौक, गांधी चौक से कटोरिया बस स्टैंड, गांधी चौक से शिवाजी चौक एवं शिवाजी चौक से अलीगंज ठाकुरबाड़ी तक मुख्य सड़क के दोनों ओर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा सड़कों को अतिक्रमण कर रखा गया है. जिसका नतिजा यह होता है कि सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण से रोड की चौडाई कम हो जाती है.

जिससे एक समय में दो बड़ी वाहने शहर से गुजर रही हो तो निश्चित रुप से जाम लग जाता है. यदि शहर अतिक्रमण मुक्त रहेगा तो आसानी से आमने सामने से आ रही बड़ी वाहने गुजर जायेगी. जिससे जाम नहीं लगेगा. शहर का सबसे संकीर्ण मुख्य मार्ग शिवाजी चौक एवं गांधी चौक के समीप भगत सिंह के प्रतिमा के सामने का है जहां पर सबसे अधिक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. हालांकि शहर के अन्य मार्ग भी अतिक्रमण के शिकार है लेकिन उन मार्गों की चौड़ाई अधिक रहने से उस मार्ग में जाम नहीं लगता है.

क्या कहते हैं दुकानदार . अतिक्रमण करने वाले स्थानीय फुटकर विक्रेताओं ने बताया कि हमलोगों को अपनी रोजी रोटी का जुगाड़ लगाने के लिए रोड किनारे दुकान लगाकर समानों की विक्री कर उससे उपार्जीत आय से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते है. आये दिन जिले के अधिकारियों के द्वारा हमलोगों की दूकानों को रोड से हटा दिया जाता है जिससे भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाती है. यदि जिला प्रशासन अतिक्रमण की स्थायी निदान चाहती है तो हमसभी फुटकर विक्रेताओं को समानों की विक्री के लिए शहर में कोई निश्चित स्थान मुहैया कराया जाय.
कहते हैं अधिकारी
विगत 23 दिसंबर को शहर में लगे अतिक्रमण को हटाया जाना था लेकिन पटना में आयोजित प्रकाश पर्व में जिले के पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हो जाने से इसकी तिथि 9 जनवरी को तय की गयी है. वैसे लोग जो सड़क को अतिक्रमण कर अपनी दुकाने सजाये हुए वह जल्द से जल्द सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दें.
केएम पाठक, सीओ, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें