बांका : विगत 20 दिसंबर को बांका अंचलाधिकारी ने शहर भर में माईक से प्रचार करवाकर यह सूचना दी थी कि जो भी व्यक्ति या स्थानीय दुकानदार सड़क को अतिक्रमण कर रखे है या सरकारी स्थान पर अपनी दुकानों को सजाये हुए है वह अपनी दुकानों को वहां से हटा लें अन्यथा 23 दिसंबर को बुल्डोजर चलवाकर उनकी दुकानों को धारासाही करवा दिया जायेगा. लेकिन एक पखवारा बीत जाने के बाद भी अंचलाधिकारी द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है.
थाने के समीप से लेकर गांधी चौक, गांधी चौक से कटोरिया बस स्टैंड, गांधी चौक से शिवाजी चौक एवं शिवाजी चौक से अलीगंज ठाकुरबाड़ी तक मुख्य सड़क के दोनों ओर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा सड़कों को अतिक्रमण कर रखा गया है. जिसका नतिजा यह होता है कि सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण से रोड की चौडाई कम हो जाती है.
जिससे एक समय में दो बड़ी वाहने शहर से गुजर रही हो तो निश्चित रुप से जाम लग जाता है. यदि शहर अतिक्रमण मुक्त रहेगा तो आसानी से आमने सामने से आ रही बड़ी वाहने गुजर जायेगी. जिससे जाम नहीं लगेगा. शहर का सबसे संकीर्ण मुख्य मार्ग शिवाजी चौक एवं गांधी चौक के समीप भगत सिंह के प्रतिमा के सामने का है जहां पर सबसे अधिक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. हालांकि शहर के अन्य मार्ग भी अतिक्रमण के शिकार है लेकिन उन मार्गों की चौड़ाई अधिक रहने से उस मार्ग में जाम नहीं लगता है.