बांका : जिले में पुलिस द्वारा अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. बावजूद अपराधी बेलगाम होकर हत्या करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गत एक माह में हत्या जैसी गंभीर अपराध का ग्राफ हालांकि कम रहा है. लेकिन कुछ न कुछ छोटी बड़ी घटनाएं लगातार होने से जिलेवासियों में अपराधियों का खौफ बना रहा है. 2016 में कुछ हत्या सुर्खियों में रहा है. जिसमें पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी हत्या की गुत्थी नहीं सुलझ पायी है. वहीं दिसंबर माह में हुई आधा दर्जन हत्या पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.
Advertisement
दिसंबर में आधा दर्जन लोगों की हत्या
बांका : जिले में पुलिस द्वारा अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. बावजूद अपराधी बेलगाम होकर हत्या करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गत एक माह में हत्या जैसी गंभीर अपराध का ग्राफ हालांकि कम रहा है. लेकिन कुछ न कुछ छोटी बड़ी घटनाएं लगातार होने से जिलेवासियों […]
वहीं 2016 में अमरपुर थाना क्षेत्र के भदरिया गांव निवासी रालोसपा के प्रदेश महासचिव राजीव भगत की हत्या, शंभुगंज थाना क्षेत्र के कामतपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र मंडल की हत्या व फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव निवासी जगदीश पंजियारा, सरयुग पंजियारा व पुनितलाल कापरी की हत्या भी सुर्खियों में रहा है.
क्या कहते हैं एसपी
इस संबंध में एसपी राजीव रंजन ने बताया है कि विगत वर्ष की तुलना में हत्या का ग्राफ इस वर्ष कम रहा है. जिले में हुई हत्या के विभिन्न कांडों के निष्पादन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी आदि को लेकर सभी थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश जारी किया गया है. शीघ्र ही सभी घटनाओं के अपराधी जेल के अंदर होंगे. इसके लिए पुलिस विशेष अभियान चला रखी है.
माह दिसंबर 2016 की प्रमुख हत्याकांड
कटोरिया थाना क्षेत्र के सिमरखुट गांव में गत 14 दिसंबर को सामुहिक दुष्कर्म की नियत से देवेंद्र ठाकुर की पत्नी फुलन देवी व उनका 6 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में सात माह की दुधमुंही बच्ची निशा कुमार भी जख्मी हो गया था. इस घटना में 3 अपराधियों के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में अब तक असफल रही है.
चांदन थाना क्षेत्र के बिरनियां पंचायत के खिरहरतरी गांव में 19 दिसंबर को पंचम दास की हत्या कर दी गयी थी. जिसमें पुलिस ने एक की गिरफतारी की है. शेष पांच फरार है.
शंभुगंज थाना क्षेत्र के पौकरी पंचायत अंतर्गत गढ़ीमोहनपुर गांव में 10 दिसंबर को एक शिक्षक चितरंजन सिंह उर्फ जवाहर सिंह की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गयी थी. जिसमें पुलिस की गिरफतारी शून्य है. वहीं 25 दिसंबर को मंझगाय गांव निवासी मछली व्यवसायी बाबुलाल चौहान पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाकर जानलेवा हमला कर दिया था.
अमरपुर थाना क्षेत्र के सिंगपुर गांव में पुलिस ने गत 3 दिसबंर को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. जिसमें पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में असफल रही है.
खेसर ओपी थाना क्षेत्र के हड़ियासी गांव के पास गत 28 दिसंबर को शंभुगंज थाना क्षेत्र के प्रातपपुर गांव निवासी पिंटु यादव की हत्याकांड भी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.
बांका थाना क्षेत्र के विजयनगर मोहल्ला के रूबी देवी की अज्ञात अपराधी द्वारा 18 दिसंबर माह में हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड से जुड़े अभियुक्त अब तक पुलिस के गिरफ्तसे बाहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement