27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग व जमीन विवाद में गयी जान

प्रेम प्रसंग में बेटे की शादी से खफा था पिता मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी जानकारी धोरैया : पिता की कतिपय संदिग्ध गतिविधियों का विरोध करना और पैतृक संपत्ति में अपने हिस्सेदारी की मांग धर्मेंद्र को मंहगी पड़ गयी और उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. धोरैया थाना क्षेत्र के चकमथुरा गांव निवासी धर्मेन्द्र […]

प्रेम प्रसंग में बेटे की शादी से खफा था पिता

मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी जानकारी
धोरैया : पिता की कतिपय संदिग्ध गतिविधियों का विरोध करना और पैतृक संपत्ति में अपने हिस्सेदारी की मांग धर्मेंद्र को मंहगी पड़ गयी और उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. धोरैया थाना क्षेत्र के चकमथुरा गांव निवासी धर्मेन्द्र की गोली मारकर हत्या किये जाने की चर्चा परवान पर है. मृतक की पत्नी रुना देवी ने प्रेम विवाह के बाद अपने ससुर के खफा होने की जानकारी पुलिस को दी है. कलयुगी पिता द्वारा अपने कलेजे के टुकड़े की गोली मरवा कर हत्या किये जाने की बात सुनकर आसपास के गांवों के लोग स्तब्ध हैं.
क्या है प्राथमिकी
प्राथमिकी में सूचक मृतक की पत्नी रुना देवी ने कहा है कि मेरी शादी गत सावन माह में धर्मेन्द्र के साथ मृतक के पिता की बगैर राय से हुई थी. जब से विवाह हुआ उसी समय से ससुर प्रमोद मंडल नाराज थे. अपने पुत्र को धमकी देते थे कि वे उसे जान से मरवा देंगे. सूचक ने कहा है कि मंगलवार की सुबह पांच बजे उसके पति ट्रैक्टर लेकर घर से निकले तभी सात बजे सुबह उसके भाई ने सूचना दी कि उसकी मौत हो गयी है. सूचक ने कहा है कि ससुर प्रमोद मंडल का तीन कट‍्ठा जमीन नसरतखानी भागलपुर में है. जिसे वह बेचना चाहते थे. जिसका मेरे पति द्वारा विरोध करने पर ससुर द्वारा हत्या करवा देने की धमकी बराबर दिया जाता था. पति के पास का एटीएम कार्ड गायब होने की भी बात प्राथमिकी में कही गयी है. इधर, पुलिस ने सन्हौला, बटसार व अस्सी गांव में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया.
उमड़ा लोगों का हुजूम
बगीचा में लाश होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी मच गयी. क्षेत्रीय जिला पार्षद रफीक आलम, भाकपा नेता मुनीलाल पासवान, मुखिया रजनीष कुमार, समाजसेवी इंद्रदेव मंडल, सरपंच भरोसी मंडल आदि ने पीड़ित परिवार को दु:ख की इस घड़ी में संयम रखने की अपील की.
कहते हैं थानाध्यक्ष
धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम ने बताया कि मृतक के पिता ने दो-दो शादियां की है. गांव में ही पुत्र द्वारा प्रेम विवाह किये जाने से पिता काफी खफा था. वहीं लोगों द्वारा इसे संपत्ति विवाद का भी मामला बताया जा रहा है. मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस अनुसंधान कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें