बनेगा नया कार्यालय सह अवासीय भवन
Advertisement
नये साल में बांका व कटोरिया प्रखंड कार्यालय होंगे हाइटेक
बनेगा नया कार्यालय सह अवासीय भवन धोरैया और बेलहर प्रखंड में बनेगा सूचना व प्रौद्योगिकी केंद्र बांका : राज्य सरकार ने जिले के सभी प्रखंड कार्यालय भवन को हाइटेक बनाते हुए नये प्रशासनिक भवन बनाने का निर्देश दिया है़ इस कड़ी में प्रथम चरण में जिले के बांका व कटोरिया प्रखंड कार्यालय को चिन्हित किया […]
धोरैया और बेलहर प्रखंड में बनेगा सूचना व प्रौद्योगिकी केंद्र
बांका : राज्य सरकार ने जिले के सभी प्रखंड कार्यालय भवन को हाइटेक बनाते हुए नये प्रशासनिक भवन बनाने का निर्देश दिया है़ इस कड़ी में प्रथम चरण में जिले के बांका व कटोरिया प्रखंड कार्यालय को चिन्हित किया गया है़ जहां नये साल में अतिआधुनिक प्रखंड कार्यालय सह आवासीय भवन बनाने की अंतिम स्वीकृति प्राप्त हो गयी है़ दोनों प्रखंडों के पुराने भवन की जगह करीब 16-16 करोड़ की लागत से नया प्रशासनिक भवन का निर्माण कराया जायेगा़ जो कार्य मार्च 2017 से शुरू हो जायेगी़ इसके अलावा विभिन्न प्रखंड कार्यालय परिसर में अलग से सूचना एवं प्रौद्योगिकी केंद्र भी खोला जायेगा़ यह केंद्र प्रथम फेज में धोरैया व बेलहर प्रखंड में खोली जायेगी़ जिसका निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा़
55 सौ स्कायर मीटर में प्रशासनिक भवन, प्रखंड कर्मियों का आवास: बांका एवं कटोरिया प्रखंड कार्यालय सह आवासीय भवन अति आधुनिक व हाइटेक होंगे़ यहां बीडीओ व सीओ का आवासीय भवन के साथ-साथ प्रखंड में कार्यरत सभी कर्मियों का आवास होगा़ 55 सौ स्कायर मीटर में पूरा प्रशासनिक भवन व प्रखंड कर्मियों का आवास रहेगा़ चारदीवारी से घिरा इस नये प्रखंड कार्यालय में सभी तरह की सुविधाएं मौजूद रहेगी़
नवनिर्मित भवन में सभा कक्ष, आइबी, सभी पदाधिकारियों का अलग-अलग कार्यालय, रेकड़ रूम, जनप्रतिनिधियों के बैठने का अलग व्यवस्था, कंप्यूटर रूम, आरटीपीएस काउंटर, भंडार कक्ष, प्रशिक्षण केंद्र, वाहन पार्किंग सहित प्रखंड स्तर पर संचालित सभी विभागों का अलग-अलग कार्यालय के साथ-साथ शौचालय आदि की समुचित सुविधाओं से भी लैस होगी़
इसके अलावा प्रखंड परिसर में वाइफाइ, इंटरनेट आदि जैसी तमाम सुविधा भी मौजूद रहेगी़
भवन का प्रारूप
टाइप ए- ग्रांउड फ्लोर के अलावे दो मंजिला भवन
टाइप बी- ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो मंजिला भवन
टाइप सी- ग्राउंड फ्लोर के अलावा तीन मंजिला भवन
टाइप डी- ग्राउंड फ्लोर के अलावा एक मंजिला भवन
डुपलेक्स- ग्राउंड फ्लोर के अलावा एक मंजिला भवन
आइबी- प्रथम तत्ला पर बनेगी़
धोरैया व बेलहर प्रखंड में खुलेगा सूचना एवं प्रौद्योगिकी केंद्र
राज्य सरकार का जिले के सभी प्रखंडों में सूचना एवं प्रौवद्यिकी केंद्र खोलने की योजना है़ लेकिन अंचलाधिकारी द्वारा अब तक जमीन उपलब्ध नहीं कराये जाने को लेकर इस योजना के तहत भवन निर्माण नहीं हो पा रहा है़ हलांकि इस केंद्र के भवन निर्माण को लेकर अंचलाधिकारी धोरैया व बेलहर ने जिलाप्रशासन को इसकी जमीन उपलब्ध करा दी है़ जमीन उपलब्ध होने के साथ ही दोनों प्रखंड में भवन निर्माण विभाग द्वारा करीब 926.207 लाख की लागत से इस केंद्र का निर्माण कराया जायेगा़ यह सूचना भवन कौशल विकास केंद्र का वृहत रूप होगा़ जहां सभी तरह की उच्च तकनिकी आदि की शिक्षा दी जायेगी़
कहते हैं अधिकारी
प्रथम फेज में जिले के दो जगह बांका एवं कटोरिया प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गयी है़ पुर्नरक्षित प्राक्कलित राशि करीब 16 करोड की है़ मार्च 2017 से दोनों जगहों पर कार्य शुरू कर दी जायेगी़ धोरैया व बेलहर प्रखंड में सूचना व प्रौद्योगिकी केंद्र खुलेगा़
उमेश कुमार मंडल, कार्यपालक पदाधिकारी, भवन निर्माण विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement