बांका : शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के झखरा पंचायत के बसुआरा गांव निवासी निरंजन ठाकुर के अपहरण का आवेदन उसके पिता श्रीकांत ठाकुर ने सोमवार को सदर थाना में दिया. थाना में दिये आवेदन में उन्होंने कहा था कि जगतपुर के डब्लू पासवान उसके पुत्र का अपहरण कर लिया है. इसके बाद सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा जगतपुर से उक्त नामजद व्यक्ति को पकड़कर थाना लाया गया. थाना पर जैसे ही आवेदनकर्ता को देखा तो उसने कहा कि ये तो परिचित है.
इनका ससुराल जगतपुर में ही है और इनका पुत्र इनके ससुराल में काफी दिनों से रह रहा है. जिसके बाद आवेदनकर्ता के जगतपुर स्थित ससुराल से उनके पुत्र को सकुशल बरामद कर थाना लाया. थाना में जब आवेदनकर्ता से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि जमदाहा दोमुहान क्षेत्र के हरिकिशोर यादव ने कहा कि आपके पुत्र को जगतपुर निवासी डब्लू पासवान के द्वारा अपहरण कर लिया गया है. उनके बात पर आकर बिना अपने ससुराल में खोजबीन किये थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आवेदन के बाद कार्रवाई की गयी. जिसमें यह खुलासा हुआ कि आवेदनकर्ता को किसी दूसरे व्यक्ति ने बहकाकर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. जबकि उक्त युवक का अपहरण हुआ ही नहीं था. वो अपने जगतपुर स्थित ननिहाल में था.