बांका : बिहार राज्य महादलित टोला सेवक जिला इकाई की एक बैठक सोमवार को तारा मंदिर परिसर में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता जिला संघ अध्यक्ष ब्रजेश रजक ने की. बैठक में मुख्य रूप टोला सेवकों को मानदेय नहीं मिलने पर चर्चा हुई. इसको लेकर टोला सेवकों ने नाराजगी भी जाहिर की और कहा कि आगामी 30 दिसंबर को बौंसी के कुडरो में आ रहे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष मांग पत्र सौपोंगे. मांगों में टोला सेवकों को जन शिक्षा से हटाकर सर्व शिक्षा अभियान के तहत जोड़ने, प्राथमिक शिक्षक का दर्जा, मानदेय की जगह वेतनमान, सेवाशर्त,
अनुकंपा के आधार पर आश्रितों को नौकरी सहित सरकारी अन्य सेवा देने की मांग की जायेगी. बैठक में प्रखंड से आये अध्यक्षों ने भी सेवा से जुड़ी कई समस्याओं को रखा. जिसमें बौंसी ने केआरपी पर पैसा वसूलने को आरोप लगाया है. वहीं शंभुगंज व कटोरिया के प्रखंड अध्यक्षों ने बताया कि जिला साक्षरता कार्यालय द्वारा पीएचएच कूपन वितरण के समय राशि काट ली जाती है. रजौन प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक माह का अनुपस्थिति केआरपी द्वारा ही जमा कराने की बात कही जाती है.
इसको लेकर टोला सेवकों में भी आक्रोश है. बैठक में जिला सचिव जय प्रकाश राय, जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बेलहर से मुन्ना कुमार रजक, रजौन से सुनील कुमार रजक, बौंसी से बबलू रजक, कटोरिया से प्रदीप चौधरी आदि उपस्थित थे.