18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी आश्रम के लिए 13 बीघा जमीन किया दान

प्रमंडल का पहला गांधी आश्रम बनेगा शोभानपुर में गांधी जी का सपना होगा साकार अमरपुर : भागलपुर प्रमंडल में पहली बार रविवार को बांका जिला के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत शोभानपुर पंचायत में गांधी आश्रम की आधारशिला रखी गयी. महात्मा गांधी के सपनों को सकार करने के उदेश्य से दिशा ग्रामीण विकास मंच के तत्वाधान में […]

प्रमंडल का पहला गांधी आश्रम बनेगा शोभानपुर में

गांधी जी का सपना होगा साकार
अमरपुर : भागलपुर प्रमंडल में पहली बार रविवार को बांका जिला के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत शोभानपुर पंचायत में गांधी आश्रम की आधारशिला रखी गयी. महात्मा गांधी के सपनों को सकार करने के उदेश्य से दिशा ग्रामीण विकास मंच के तत्वाधान में गांधी विचारक डा अमरेंद्र चौधरी व डा सुजाता चौधरी ने शोभानपुर पंचायत अंतर्गत मौजूद अपनी 13 बीघा जमीन गांधी आश्रम स्थापित करने के लिए संस्था दिशा ग्रामीण विकास मंच के नाम दान कर इस अभियान की शुरूआत कर दी. इसको लेकर रविवार को शोभानपुर पंचायत भवन मैदान में मंच द्वारा एक आमसभा का आयोजन कर गांधी आश्रम के नाम दान की गयी जमीन की घोषणा की गयी.
इस अवसर पर जमीनदाता सह गांधी विचारक डा सुजाता चौधरी ने कहा कि गांधी जी के सपनों का भारत बनाने की यहां से एक नींव रखी गयी है. विकास मंच द्वारा यहां के आस-पास क्षेत्रों में जैविक खाद से खेती व नगदी फसल की पैदावार के लिए काम किया जायेगा. इसके अलावा यहां के गांधी आश्रम में श्रम अधारित विद्यालय व 10 किलोमीटर तक के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. श्रम अधारित विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे अध्यापन के साथ-साथ श्रम करते हुए स्वरोजगार से जुड़ जायेंगे. मंच का उदेश्य यह भी है कि क्षेत्र के लोग अपने सभी जरूरत की समानों का स्वयं निर्माण कर उसका उपयोग करेंगे. जो गांधी जी का भी सपना था. उसी सपने को पुरा करने के लिए ग्रामीणों को स्वरोजगार से जुड़ने की कवायत की जायेगी.
कार्यक्रम में मौजूद डा अमरेंद्र चौधरी ने कहा कि गांधी के सपनों का भारत बनाने की शुरूआत से अमरपुर से की गयी है. उम्मीद है कि यह अभियान सफल होगी. साथ ही मौजूद ग्रामीणों से इसमें सहयोग की अपील की है. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहें मंच के सचिव मनोज मीता ने कहा है कि गांधी आश्रम गांधी जी के सपनों का भारत बनाने की एक कड़ी है. इस कड़ी के तहत गांधी आश्रम में सभी कार्य स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किया जायेगा. व सभी लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा.
मौके पर संस्था द्वारा एक कमिटी की घोषणा भी कि गयी. जिस कमिटी में धनंजय यादव, सुरेश यादव, आनंदी दास, जयराम यादव, आशा देवी, सुधांशु जी, विंदेश्वरी जी, सुजाता चौधरी, उर्मिला कुमारी, गणेश यादव, रंजन यादव, नारायण मांझी व उतम मांझी आदि का नाम शामिल है. कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश प्रसाद यादव ने किया. बाद में ग्रामीणों ने दान की गयी जमीन का मुआयना भी किया. इस अवसर पर ग्रामीण उपेंद्र मंडल, प्रकाश यादव, मनोज यादव, मुखिया रविंद्र दास, विशेश्वर शर्मा, सीता देवी, शर्मिला देवी, पूजा देवी, सविता देवी, वंदना देवी व मंच के अजय कुमार पाण्डेय, सुधांशु शेखर, मनोज पाण्डेय, विकास कुमार झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें