बांकाः इंटरमीडिएट की परीक्षा के चौथे दिन बुधवार को कदाचार के आरोप में पहली पाली में तीन परीक्षार्थी पकड़े गये. तीनों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कदाचार के आरोप में सर्वोदय नगर इंटर कॉलेज से दो व पीबीएस कॉलेज से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. पहली पाली की परीक्षा में 7879 परीक्षार्थी में से 7526 परीक्षार्थी शामिल हुए.
353 परीक्षार्थी पहली पाली में अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 817 परीक्षार्थी की जगह 792 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, 25 अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र पर डीटीओ रेखा कुमारी, रजाैन सीओ सहित अन्य पदाधिकारी औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस मामले में डीइओ ज्योति कुमार ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण संचालित हो रही है. साथ ही पूरी प्रशासनिक टीम अपना काम कर रही है.
कदाचारमुक्त परीक्षा
अमरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, इंटर स्तरीय आदर्श बालिका उच्च विद्यालय अमरपुर में बुधवार को कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किया गया. विद्यालय प्रधानाध्यापक श्याम रजक ने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरे पाली में नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. अंचल निरीक्षक सतीश कुमार की देख-रेख में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराया गया.