बांका : बांका सांसद जयप्रकाश नारयण यादव की अनुशंसा पर जिले के विभिन्न प्रधानमंत्री सड़क व पुल निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है़ यह जानकारी सांसद के प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उनहोंने बताया है कि सभी कार्य कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल-2 द्वारा संचालित होगी़ इसकी निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़
आगे कहा कि सांसद के अनुसंशा पर बाराहाट, बौंसी, चांदन, धोरैया, कटोरिया व रजौन प्रखंड में 8844.06 लाख की लागत से करीब 123.033 किलोमीटर की कुल 40 सडक का निर्माण किया जायेगा़ जिसके अंतर्गत कटोरिया में सर्वाधिक 55 किलोमीटर की सड़क बनेगी़ वहीं बाराहाट, बौंसी, चांदन, धोरैया, कटोरिया व रजौन प्रखंड में 10464.33 लाख की लागत से करीब 2505.25 मीटर की 22 पुल का निर्माण किया जायेगा़ जिसमें सर्वाधिक कटोरिया व बौंसी में 6-6 पुल का निर्माण होगा़