बांकाः शहर के सीताराम ठाकुरबाड़ी में संपूर्ण क्रांति मंच की बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कांता प्रसाद सिंह ने की. बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड अध्यक्षों को 21 फरवरी को होनेवाले विधानसभा में धरना से संबंधित बैनर, पोस्टर, हैंडबिल दे दिया गया है. साथ ही निर्णय लिया गया कि बांका जिला के सभी आंदोलनकारी 20 फरवरी को बांका इंटरसिटी ट्रेन से पटना के लिए रवाना होंगे.
इस मौके पर जिला सचिव राधे प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष शिव नंदन चौबे, प्रखंड अध्यक्ष बौंसी से विजय कुमार यादव, बेलहर से गोपाल कृष्ण मंडल, शंभुगंज से पूनम देवी, कटोरिया से राज कुमार मोदी, रजौन से अरुण कुमार सिंह, चांदन से साधु शरण राय उपस्थित थे. यह जानकारी जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार घोष ने दी.