27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम बन रहा जी का जंजाल, सांसत में जान

लापरवाही . यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे, सड़कों पर होती है पार्किंग शहर में लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं. उनका जरूरी का समय बरबाद होता रहे, लेकिन पुलिस उस जाम को हटाने नहीं आयेगी. क्योंकि जिला प्रशासन को जैसे जाम की समस्या से को लेना-देना ही नहीं है. बांका : जाम की समस्या से […]

लापरवाही . यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे, सड़कों पर होती है पार्किंग

शहर में लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं. उनका जरूरी का समय बरबाद होता रहे, लेकिन पुलिस उस जाम को हटाने नहीं आयेगी. क्योंकि जिला प्रशासन को जैसे जाम की समस्या से को लेना-देना ही नहीं है.
बांका : जाम की समस्या से जिला प्रशासन को कोई लेना देना नहीं है. आम लोगों की परेशानी को लेकर कभी भी पुलिस सामने नहीं आती है. शहर में लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं. उनका जरूरी का समय बरबाद होता रहे, लेकिन पुलिस उस जाम को हटाने नहीं आयेगी. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि लोगों को अपनी जिम्मेवारी का अह‍्सास नहीं है. कोई भी वाहन उसमें चाहे बड़ी वाहन हो या छोटी, दो पहिया हो या चार पहिया, ऑटो हो या रिक्शा कोई भी सलिके से रोड पर नहीं चलता है.
जगह देखी नहीं की उसमें वह अपनी वाहन को घूसा देते है. चाहे वह रास्ते दूसरी ओर से आने वाले वाहनों के लिए ही क्यों ना हो. शिवाजी चौक, शास्त्री चौक, गांधी चौक, डोकानियां मॉकेट, अलीगंज, आजाद चौक, डीएम कोठी चौक, सहित अन्य स्थानों पर ऑटो जिस प्रकार से खड़े रहते है मानों यहां उनका राज चलता हो. बगैर किसी डर-भय के वह बीच सड़कों पर अपनी वाहन को खड़े कर देते है और वहीं पर अपने सवारी को उतारते और चढ़ाते है. वह यह भी भूल जाते है कि बीच सड़क पर यात्री उतारने और चढ़ाने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है. इसमें किसी की जान भी जा सकती है. अगर पुलिस इन लोगों पर लगाम लगाते हुए एक नियत स्थान से वाहनों को खुलवाने के लिए प्रयास करें तो आम लोगों के साथ साथ पुलिस और वाहन चालकों को काफी सुविधा होगी.
रास्ता अवरुद्ध करने पर 50 रुपये प्रति घंटा देना पड़ सकता है जुर्माना
चालू सड़कों को अगर आप अवरुद्ध करते हैं तो आपसे पुलिस 50 रुपये प्रति घंटा की दर से जुर्माना वसूल सकती है. आम लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है लेकिन मोटर वाहन अधिनियम में यह प्रावधान है. मोटर वाहन अधिनियम 201 के तहत चालू सड़कों पर अगर आप मनमाने ढंग से अपने वाहन को खड़े किये हैं तो पुलिस आपसे जुर्माना वसूल सकती है.
ट्रेनी पुलिस कर्मी की है जरूरत
चौक चौराहों पर जाम की समस्या से नीजात दिलाने के लिए जिस पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. शायद उनसे उनका काम सही तरीके से नहीं हो रहा है. उनके सामने चौक चौराहों पर वाहन व रिक्शा खड़े रहते है, कोई भी बड़ा वाहन अपनी मर्जी से नो इंट्री रहने के बाद भी घूसा चला आता है. लोग बाई ओर छोड़ कर दाहिने ओर से भी अपनी वाहन चलाते रहते है लेकिन फिर भी ड‍्यूटी में कार्यरत पुलिसकर्मी उनको कुछ नहीं कहते है. हाईकोर्ट का भी आदेश है कि यातायात में वैसे पुलिसकर्मी की तैनाती होनी चाहिए जो ट्रेंड हो. लेकिन कई ऐसे ट्रैनी पुलिसकर्मी है जो थाने में अपनी ड‍्यूटी बजा रहे है और यहां पर आम जनता परेशान हो रही है.
किशोर चलाते हैं यात्री वाहन
यात्रियों की माने तो यहां कई ऐसे ड्रायबर है जिनको मूंछ की लकीर भी नहीं उगी है वह भी वाहन चला रहे है. और वह इतनी तेज गति से वाहन चलाते है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है.
क्या कहते हैं एसपी
ट्रैफिक व्यवस्था को जल्द ही सुधार किया जायेगा. पुलिस जल्द ही अभियान चलाकर वैसे सभी मोटर चालको के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो बीच सड़क पर अपनी वाहनों को लगा कर ऐश-मौज करते हैं.
किसके लिए कितना देना होगा दंड
बिना हेलमेट- 100 से 300 रुपये तक
लुंगी या धोती पहन कर बाइक चलाने पर – 100 से 300 रुपये तक
बगैर जूते के बाइक चलाने पर – 100 से 300 रुपये तक
इश्योरेंस फेल रहने पर – 1000 रुपये तक
ड्राइविंग लाइसेंस फेल रहने या नहीं रहने पर – 500 रुपये तक
रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर- 2000 से 3000 रुपये तक
गलत तरीके से ओवरटेक करने पर- 100 से 300 रुपये तक
फुटपाथ पर ड्राइविंग करने पर – 100 से 300 रुपये तक
ड्राइविंग के वक्त मोबाइल से बात करने पर- 100 से 300 रुपये तक
शराब पीकर वाहन चलाने पर- 2000 रुपये तक
वाहन चलाते हुए ट्रैफिक को अवरुद्ध करने पर-50 रुपये प्रति घंटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें