35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस दुकानदारों पर 36 हजार 888 रुपये जुर्माना लगाया

अवैध ढंग से टोंका फंसा कर बिजली चोरी का आरोप कटोरिया : विद्युत उर्जा चोरी के विरूद्ध अभियान के दौरान बिना किसी वैध बिजली कनेक्शन के सीधे एलटी लाइन से टोंका फंसा कर बिजली की चोरी करने वाले दस दुकानदारों पर जुर्माना किया गया है. सभी दुकानदारों को 36 हजार 888 रूपये करके जुर्माना किया […]

अवैध ढंग से टोंका फंसा कर बिजली चोरी का आरोप

कटोरिया : विद्युत उर्जा चोरी के विरूद्ध अभियान के दौरान बिना किसी वैध बिजली कनेक्शन के सीधे एलटी लाइन से टोंका फंसा कर बिजली की चोरी करने वाले दस दुकानदारों पर जुर्माना किया गया है. सभी दुकानदारों को 36 हजार 888 रूपये करके जुर्माना किया गया है. इस संबंध में विद्युत एसडीओ अखिलेश कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि टोंका फंसा कर व्यावसायिक परिसर में विद्युत उर्जा की चोरी की जा रही थी.
इस मामले में जिन नामजद अभियुक्तों को जुर्माना किया गया है, उसमें करझौंसा चौक पर मेडिकल स्टोर संचालक मुकेश यादव ग्राम तिलौंधा, मोबाइल स्टोर सिंटु कुमार साह ग्राम अमहारा, सैलून दुकान महेश्वरी ठाकुर ग्राम अमहारा, किराना दुकान बंगाली यादव ग्राम सलैया, मोटरसाइकिल वर्कशॉप पीयूष कुमार ग्राम मेढ़ा, नास्ता दुकान रवींद्र यादव ग्राम सलैया, ग्राहक सेवा केंद्र कैलाश यादव ग्राम असनघट्टा, चाय-पान दुकान चुटर यादव ग्रा सलैया, सुनील यादव ग्राम सलैया व किराना स्टोर शंभु यादव ग्राम सलैया करझौंसा शामिल हैं.
पथराव व तोड़फोड़ में
आठ नामजद
दर्ज प्राथमिकी में बिजली एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया है कि छापेमारी के तुरंत बाद मौके वारदात से जब्त किये गये पीवीसी तार एवं जब्ती सूची लेकर अपने कनिष्ठ अधिकारी सह जेई ऋषिकेश गुप्ता व अन्य कर्मचारियों के साथ ज्योंहि सरकारी वाहन स्कॉर्पिओ (बीआर51/8787) में बैठे. कई अभियुक्तों ने गाड़ी घेर कर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. वाहन का शीशा व कई पार्ट्स टूट गये. करीब दस हजार रूपये की क्षति हुई. बिजली एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों को गाड़ी से उतार कर मारपीट व धक्का-मुक्की किया. प्राथमिकी में जब्त पीवीसी तार छीनने, पॉकेट से 2200 रूपये निकालने, गाली-गलौज करने एवं केस करने पर जान से मारने की भी धमकी देने का आरोप लगाया गया है. पथराव, तोड़-फोड़ व मारपीट मामले में आठ नामजद व दस-पंद्रह अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें सरकारी कर्मचारी को सरकारी नुकसान, सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति का नुकसान, जान से मारने की धमकी, विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत बिजली चोरी व अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है. पुलिस द्वारा कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान भी शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें