18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बंद हैं 87 आंगनबाड़ी केंद्र

कई पद रिक्त . बालकों के सही विकास को ले महत्वाकांक्षी योजना पर ग्रहण जिले भर के सभी प्रखंडों के 185 पंचायतों में कुल 1846 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन होना है. लेकिन वर्तमान में 1759 केंद्र ही कार्यरत है. बांका : राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आइसीडीएस आंगनबाड़ी केंद्रों के जिले भर […]

कई पद रिक्त . बालकों के सही विकास को ले महत्वाकांक्षी योजना पर ग्रहण

जिले भर के सभी प्रखंडों के 185 पंचायतों में कुल 1846 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन होना है. लेकिन वर्तमान में 1759 केंद्र ही कार्यरत है.
बांका : राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आइसीडीएस आंगनबाड़ी केंद्रों के जिले भर में बहुत सारे श्रृजित केंद्र रिक्त रहने से सरकार की अति महात्वाकांक्षी योजना आंगनबाडी केंद्र बंद पड़े हुए है. जिससे उन क्षेत्रों के लाभुक व 0 से 6 वर्ष तक के बच्चे लांभाविंत नहीं हो रहे है. जिससे उन्हें मिलने वाला लाभ उनको नहीं मिल रहा है.
0 से 6 माह तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर उन्हें पड़ने वाला टीकाकरण की जानकारी व टीका दिया जाता है. साथ ही महिला मंडल की बैठक कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर सरकार द्वारा दिये जाने वाले अन्य योजना की विस्तृत जानकारी दी जाती है. इस दौरान पोशक क्षेत्र की जो महिलाएं बच्चों की देखभाल से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहती है उन्हें आंगनबाड़ी सेविका द्वारा दी जाती है. कभी कभी तो बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं आंगनबाड़ी सुपरभाइजर भी मौजूद रहती है
जिससे महिला मंडल में मौजूद महिलाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाती है. वहीं छह माह से तीन वर्ष तक के बच्चों के बीच सुखा राशन वितरीत हेाता है. एवं 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को पका हुआ भोजन व खेल खेल में प्रारंभिक ज्ञान भी दिया जाता है. यहां से निकलने के बाद बच्चे स्कूल को जाते हैं.
जानकारी के अनुसार 87 केंद्र जिले के विभिन्न प्रखंडों में बंद पड़े हुए है. इन केंद्रों पर या तो न्यायालय का वाद लंबित है. या आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका चयनमुक्त हो चुकी है. या सेविका की उम्र सीमा 60 वर्ष पूरी हो चुकी है. यहीं वजह है कि यह केंद्र बंद पड़े हुए है. बाल विकास को मजबूत करने के लिए विभाग के द्वारा यथाशीघ्र 93 सेविका तथा 147 सहायिका की बहाली की जायेगी. जिसके लिए प्रखंड अनुसार रिक्तियां भी तय कर ली गयी है.
आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका व सहायिका के रिक्त पड़े पद
प्रखंड सेविका सहायिका
कटोरिया 3 21
रजौन 15 21
धोरैया 16 28
बांका 6 14
बेलहर 3 11
फुल्लीडुमर 3 5
चांदन 8 14
शंभूगंज 6 9
बाराहाट 6 4
अमरपुर 3 3
बौंसी 24 17
जिले भर में सृजित कुल आंगनबाड़ी केंद्र
प्रखंड प्रस्तावित केंद्र संचालित केंद्र सेविका सहायिका
बांका 203 196 190 170
धोरैया 228 228 205 174
अमरपुर 183 182 179 180
फुल्लीडुमर 95 92 91 90
बौंसी 242 198 190 147
बाराहाट 152 148 142 126
रजौन 200 185 180 160
बेलहर 129 129 126 116
कटोरिया 147 144 144 127
चांदन 126 123 118 107
शंभूगंज 141 134 134 132

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें