जयपुर : जयपुर ओपी क्षेत्र के जयपुर पंचायत के भलुआ गांव में सोमवार की देर रात्रि एक अधेड़ महादलित की मौत ठंड लगने से हो गयी. मृतक का नाम नुनेश्वर तुरी (50वर्ष) ग्राम भलुआ बताया गया है. घटना को लेकर मृतक के परिजन काफी सदमे में हैं. मृतक की पत्नी कौशल्या देवी, पुत्री ललिता कुमारी, पुत्र रॉकी कुमार व मुन्ना कुमार आदि का रो-रोकर बुरा हाल है. पंचायत के मुखिया के पति रूपलाल सोरेन ने एक हजार रूपये, वार्ड सदस्या पूनम सोनी व लाखो केवट ने दो-दो सौ रुपये की सहायता राशि परिजन को दी है.
मृतक परिजन ने बताया कि नुनेश्वर तुरी सोमवार को स्नान करने नदी गया था. जहां ठंड लगने से अचानक उसकी स्थिति बिगड़ गयी. किसी तरह वह घर पहुंचा. जहां उसे गर्म तेल आदि से मालिश कर आग से सेंका गया. पैसे के अभाव में इलाज कराने कहीं बाहर नहीं ले जा सके. बाद में देर रात्रि उसने दम तोड़ दिया. जयपुर पंचायत की मुखिया मालती मुर्मू ने भी ठंड से मौत होने की बात कही है. बीडीओ प्रेमप्रकाश ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा ठंड से मौत की सूचना दी गयी है. सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे मुआवजा आदि की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.