शंभुगंज : थाना क्षेत्र के पौकरी पंचायत के गढ़ी मोहनपुर गांव के शिक्षक जवाहर सिंह की हत्याकांड घटना के 30 दिन बीत गये. लेकिन पुलिस न तो इस घटना का कारण व न ही इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों का ही पहचान कर सकी है. शंभुगंज पुलिस सिर्फ अंधेरे में तीर चलाकर अपराधियों तक पहुचने की जुगत में हैं. ऐसे में शिक्षक जवाहर सिंह की हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. वही मंगलवार को एसडीपीओ शशिशंकर कुमार ने शंभुगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के साथ गढ़ी मोहनपुर गांव जाकर घटना स्थल पर जाकर कई बिंदुओं पर जांच किया.
इस क्रम में मृतक शिक्षक के परिजनों से भी उन्होंने पूछताछ की. बतादें कि शनिवार की रात ही अपराधियों ने गढ़ी मोहनपुर गांव के शिक्षक जवाहर सिंह की गला दबाकर हत्या कर उनके घर में लूट पाट किया था और मृतक शिक्षक जवाहर सिंह के शव को पड़ोस के ही दरवाजे के समीप फेंक दिया था. इस घटना के बाद मृतक शिक्षक के पुत्र भरतभूषण के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध शंभुगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. शंभुगंज पुलिस द्वारा अब तक किये गये जांच पड़ताल में शिक्षक जवाहर सिंह से गांव में किसी से विवाद व दुश्मनी भी नहीं मिला है़. एसडीपीओ बांका शशिशंकर कुमार ने शंभुगंज थानाध्यक्ष को शिक्षक जवाहर सिंह हत्याकांड की घटना का अनुसंधान कर जल्द से जल्द गुत्थी सुलझाकर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.