सोनो : सुरक्षा अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाया है. बटिया सीआरपीएफ कैंप के सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि प्रखंड में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है. बड़ी संख्या में घायल मरीज अस्पताल आते है लेकिन अस्पताल में उस अनुपात में चिकित्सा व्यवस्था व अन्य सुविधाएं नही मिल पाती है.उन्होंने अस्पताल के नए व आधुनिक व्यवस्था से लैस भवन रहने के बावजूद पुराने व जर्जर भवन में घायलो के इलाज किये जाने पर भी प्रश्न उठाये है.
आज भी मारपीट व दुर्घटना में घायल मरीजो को गंदे व सीमेंट के वर्षो पुराने स्लैब पर लिटा कर फटे अंगों पर टांके लगाये जाते है. उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक से पूछा कि आखिर घायल मरीजो का इलाज नये अस्पताल भवन में क्यों नही किया जाता है.सोनो थाना के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने भी कहा कि दुर्घटनाओ को देखते हुए व्यवस्था तो ठीक होनी चाहिए. ज्यादा रेफर होने वाले घायल मरीज को जमुई ले जाने में एक एम्बुलेंस सक्षम नही हो पाता है. दरअसल सोमवार को जमुई रेफर हुए पांच पुलिसकर्मियों को जमुई ले जाने हेतु दूसरे एम्बुलेंस का एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा था.