28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक हल व युवाओं को बल योजना में बांका तीसरे पायदान पर

बांका : ख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत आर्थिक हल, युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम को लेकर जिला निबंधन व परामर्श केंद्र द्वारा कार्य प्रगति पर है़ गत दो अक्तूबर से शुरू हुई इस योजना के तहत जिले […]

बांका : ख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत आर्थिक हल, युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम को लेकर जिला

निबंधन व परामर्श केंद्र द्वारा कार्य प्रगति पर है़
गत दो अक्तूबर से शुरू हुई इस योजना के तहत जिले में 22 अक्तूबर से ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और अब तक तीनों योजना में कुल 4367 आवेदन प्राप्त हुए हैं. विभाग द्वारा सभी आवेदनों की जांच शुरू कर दी गयी है.
शीघ्र ही स्वीकृत आवेदनों के आधार पर जिले के युवाओं को इस
योजना का समुचित लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.
कितने आवेदन मिले
जिले में कौशल युवा प्रोग्राम के तहत 576 ऑन लाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें 122 आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं. 14 आवेदन रद‍्द हो गये हैं. शेष आवेदन में अब तक अभ्यर्थी द्वारा मूल कागजात जमा नहीं की गयी है. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत जिले को 3738 ऑन लाइन आवेदन प्राप्त हुए है़ जिसमें 1873 स्वीकृत हो चुका है. 211 आवेदन रद‍्द हो चुका है. शेष आवेदकों द्वारा मूल प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है. बिहार स्टूडेंट क्रेटिड कार्ड योजना में अब तक 53 ऑन लाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें 21 आवेदक योजना का लाभ लेने के लिए टर्नअप हुए हैं. 11 आवेदन प्रक्रियाधीन है़ जबकि 10 आवेदन रद्द कर दिये गये हैं.
क्या है योजना की स्थिति
युवाओं को स्वरोजगार, उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा आदि से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री की यह योजना जिले में चलायी जा रही है़ इसके अंतर्गत कौशल युवा प्रोग्राम के लिए प्रत्येक प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र खोलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं. जिला निबंधन व परामर्श केंद्र द्वारा लगातार मोनेटरिंग किया जा रहा है. इसके अंतर्गत एक मैनेजर, 5 अस्सिटेंट मैरेजर, एक आइटी मैरेजर व 21 कम्पयूटर ऑपरेटर द्वारा ऑन लाइन आवेदनों की स्कूटनी कार्य किया जा रहा है़
अब तक प्राप्त तीनों योजना के 4367 आवेदनों में से 2006 आवेदन को स्वीकृति मिल चुकी है़ जिस मामले में जिला का स्थान पटना व समस्तीपुर के बाद तीसरा है़ हालांकि विभाग ने यह भी माना है कि अब तक स्वीकृत आवेदनों में से किसी के भी खाता पर राज्य स्तर से राशि मुहैया नहीं कराने की सूचना है़
क्या है प्रक्रिया
आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता व कुशल युवा प्रोग्राम में आवेदन ऑन लाइन करनी होती है़ बाद में आवेदक को सभी शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जांच टीम के समक्ष उपस्थित होना होता है़ आवेदक के पास बैंक खाता, आधार कार्ड, ईमेल आईडी, बैंक गारेंटर, जन्म प्रमाण पत्र व पिता व अभिभावक के आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है़
क्या कहते हैं अधिकारी: इस संबंध में जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के नोडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया है कि ऑन लाइन आवेदन में कई त्रुटि पायी जा रही है़ जिसको लेकर विभाग कुछ नहीं कर पाती है़ आगे उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार कृत संकल्पित है़ लेकिन आवेदन कम आ रहे हैं. इसके लिए विभाग द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें