35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन से अलाव की व्यवस्था करने की मांग

शंभुगंज : त्र में पछुवा हवा के साथ जारी शीतलहर व कोहरे से आमलोगों का जनजीवन ठहर सा गया है. कड़ाके की ठंड से लोग घर से बाहर निकलने में परहेज करने लगे है. ऐसे स्थिति में इन दिनों लगभग सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्रों की उपस्थिति कम हो गयी है. […]

शंभुगंज : त्र में पछुवा हवा के साथ जारी शीतलहर व कोहरे से आमलोगों का जनजीवन ठहर सा गया है. कड़ाके की ठंड से लोग घर से बाहर निकलने में परहेज करने लगे है. ऐसे स्थिति में इन दिनों लगभग सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्रों की उपस्थिति कम हो गयी है.

वहीं क्षेत्र के शंभुगंज, कसबा व मिर्जापुर सहित अन्य बाजारों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा चहल पहल कम हो गयी है़ जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के चौक-चौराहों आदि पर अलाव की व्यवस्था करा दी जाती थी. लेकिन इस बार अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण राहगीर व अन्य लोग ठंड से परेशान है. इसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने जिला व प्रखंड प्रशासन से अविलंब अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. उधर ठंड की मार किसानों पर भी जारी है. किसान द्वारा लगाये गये आलू की खेती में पल्ला मारना शुरू हो गया है. जिससे किसानों की भी आलू की फसल पर संकट गहराता जा रहा है.

फुल्लीडुमर. में लोगों को घर से निकला मुश्किल हो गया है. सुबह से शाम तक पछुवा हवा के साथ-साथ कोहरे का कोहराम जारी है. बावजूद अब तक प्रखंड प्रशासन द्वारा क्षेत्र में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे लोगों को काफी परेशनियों को सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से शीघ्र ही अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें