पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को किया गिरफ्तार
Advertisement
पहली पत्नी को छोड़ प्रेमिका से रचायी शादी
पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को किया गिरफ्तार पहली पत्नी ने पति सहित ससुराल के पांच लोगों के विरुद्ध कराया मामला दर्ज बांका : दर थाना क्षेत्र के जमुआ पंचायत अंतर्गत अमरपुर गांव के एक शादीशुदा युवक को अपनी प्रेमिका से शादी रचाना मंहगा पड़ गया है. अमरपुर निवासी नवीन […]
पहली पत्नी ने पति सहित ससुराल के पांच लोगों के विरुद्ध कराया मामला दर्ज
बांका : दर थाना क्षेत्र के जमुआ पंचायत अंतर्गत अमरपुर गांव के एक शादीशुदा युवक को अपनी प्रेमिका से शादी रचाना मंहगा पड़ गया है. अमरपुर निवासी नवीन ठाकुर का पुत्र बबलू ठाकुर की शादी विगत चार वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पंजवारा थाना क्षेत्र के बेगपुर गांव निवासी नरदेव ठाकुर के पुत्री चम्पा कुमारी के साथ हुआ था. बबलू ठाकुर शहर के कटोरिया बस स्टैंड के समीप एक सैलून में नाई का काम करता है. शादी के बाद बबलू ने अपनी पत्नी चम्पा कुमार को कुछ साल अपने साथ में रखा.
लेकिन विगत वर्ष बबलू सहित ससुराल वाले ने चम्पा से दहेज का बकाया राशि व मोटरसाइकिल मायके से लाने की बात कहते हुए विवाद शुरू कर दिया. जिसके बाद चम्पा ने अपने पिता को बुलाकर विवाद के वारे में जानकारी देते हुए अपना मायके चली गयी. कुछ माह के बाद जब बबलू अपनी पत्नी को लाने के लिए बेगपुर गांव गया तो वहां उसकी पत्नी बीमार पड़ी हुई थी. चम्पा व उसके परिवार वाले ने ठीक होने के बाद ही जाने की बात कही. इसके बाद बबलू अपना घर वापस लौट आया और अपने गांव का ही एक पूर्व की प्रेमिका रूबी कुमारी के साथ दूसरी शादी रचा ली. इसकी भनक चम्पा को मिलते ही वो अपने पिता के साथ ससुराल आया. जहां पति सहित अन्य परिजनों ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर में घुसने से मना कर दिया. इसके बाद चम्पा महिला थाना पहुंच कर पुलिस को एक आवेदन देते हुए पति बबलू ठाकुर, सास नीलम देवी, जेठ मिथिलेश ठाकुर, गोतनी रीना देवी, देवर बमबम ठाकुर पर मारपीट करते घर से निकालने व पति पर दूसरा
शादी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष मणि कुमारी ने बताया कि पीड़िता के द्वारा दिये गये आवेदन अाधार पर दोषी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने दूसरी शादी रचाने की बात स्वीकार की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement